पराली जलाने के मामले में 11 नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज ॥
सिद्धार्थनगर : जनपद के तहसील डुमरियागंज अंतर्गत ग्राम तुरकौलिया में पराली जलाने का प्रयास किए जाने पर मोहम्मद बकरीदी, मोहम्मद ताज, राम लखन आदि सहित 11 व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा थाना पथरा बाजार में दर्ज कराया गया है साथ ही प्रत्येक व्यक्ति से ₹10000 वसूली के लिए आदेश भी किया गया है एवं कंबाइन मालिक के विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई करते हुए कंबाइन को सीज करने का आदेश दिया गया है और थानाध्यक्ष पथरा द्वारा गिरफ्तार कर प्रत्येक को ₹100000 से पाबंद की कार्रवाई भी की जा रही हैं। वहीं तहसील डुमरियागंज अंतर्गत ग्राम हटवा थाना भवानीगंज में जिला बस्ती के ग्राम निवासी छितिरपुर द्वारा ग्राम हटवा में मौजूद खेत पर पराली जलाने का प्रयास के कारण प्राथमिकी दर्ज करने के साथ रुपए 10,000 वसूली का आदेश दिया गया है ,साथ ही कंबाइन मशीन के मालिक के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई करते हुए कंबाइन मशीन को सीज करने का निर्देश थानाध्यक्ष भवानीगंज को दिया गया है और और एक लाख से पाबंद करने हेतु निर्देशित किया गया है।
रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर