नेहरू युवा केन्द्र विकसित करेगा खेल भावना एवं आत्म निर्भर के गुर
नेहरू युवा केन्द्र विकसित करेगा खेल भावना एवं आत्म निर्भर के गुर
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता मै कलेक्ट्रैट सभागार मै आयोजित की गयी जिसमे जिला युवा समन्वयक सुश्री रोशनी पटवा, समाज कल्याण अधिकारी, NCC, NSS, रेडक्रॉस सचिव, परियोजना निदेशक, विभिन्न अधिकारियों एवं जिला युवा सलाहकार समिति के सदस्यों ने प्रतिभागिता की।
बार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि युवा देश की प्रगाति के प्रहरी है, अतः युवाओं के विकास हेतु प्रभावी कदम उठाकर उन्हे प्रशिक्षित किया जाये,तथा उन्हे मानसिक, शारीरिक , सामाजिक रूप से सशक्त कर देश की प्रगति तथा नव निर्माण हेतु आगे लाया जाये।साथ ही बार्षिक कार्ययोजना में कौशल विकास, विकास समाज कल्याण एवं श्रम एवं स्वतः रोजगार की योजनाओं के साथ समन्वय करने का सुझाव दिया, उन्होने वाल श्रम को रोकने एवं महिला सुरक्षा हेतु प्रभावी कार्य करने की नेहरू युवा केन्द से अपेक्षा की।
जिला युवा समन्वयक रोशनी पटवा ने बार्षिक कार्य योजना पर सदन को बताया कि कोविड –19 की प्रभावी रोकथाम फिट इण्डिया अभियान , क्लीन विलेज ग्रीन विलेज जल संरक्षण तथा स्वच्छता बैठकों को इस बार प्रमुख रूप से कार्ययोजना में जोड़ा गया। स्वतः रोजगार तथा आत्म निर्भर भारत इस बार कार्य योजना के मुख्य बिन्दु है |ब्लाक स्तर व जिला स्तर के खेलकूद, जिला युवा सम्मेलन, महात्मा गांधी स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम , युवाओ को रोजगार परक प्रशिक्षण तथा नये युवाओ मण्डलो के निर्माण के साथ-साथ विभिन्न विभाग की योजनाओं पर युवाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा । उन्होने बताया कि सर्वश्रेष्ठ एक युवा मण्डल को 25000.00 हजार का अवार्ड तथा देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण बिषय पर ब्लाक तथा जनपद स्तर पर प्रतियोगिता कराई जायेगी।इस बैठक में प्रमुख रूप से , तथा अन्य अधिकारी जिला युवा सलाहकार समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के पश्चात जिला युवा समन्वयक रोशनी पटवा ने सभी का आभार व्यक्त किया।