मिशन शक्ति अभियान को पलिता लगा रही खीरी थाने की पुलिस।
लखीमपुर खीरी।।योगी आदित्य नाथ का मिशन शक्ति अभियान थानों की दीवार और बैनरों में बढ़ा रहा रौनक।
तीन दिन से तहरीर लेकर खीरी थाने का चक्कर लगा रही रेप पीड़ित महिला।
नही लिखा गया खीरी थाने में मुकद्दमा।
पीड़ित का कहना चाकू की नोक पर किया गया रेप।
बिना मेडिकल कराए खीरी थाने की पुलिस बता रही रेप को फर्जी।
पीड़ित महिला के पति को भी दबंगो ने लाठी डंडों से पीटा पति को आई चोटे।
रेप पीड़ित महिला से बोली खीरी पुलिस तहरीर बदलकर लाओ छेड़छाड़ में मुकद्दमा दर्ज कराओ।