कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा प्लेटलेट देने वाले वाराणसी इस युवा रचा इतिहास
वाराणसी के ब्लड कमांडो एवं साधना फाउंडेशन के संस्थापक सचिव सौरभ मौर्या ने रचा इतिहास, कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा प्लेटलेट देने वाले बने पहले भारतीय।
⚡कोरोना महामारी में जहां लोग डरे सहमे हुए रह रहे थे, वही वाराणसी के ब्लड कमांडो एवं साधना फाउंडेशन के संस्थापक सचिव सौरभ मौर्या ने बिना डरे जरूरतमंदों की निरंतर सेवा की और रचा इतिहास, कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा प्लेटलेट देने वाले बने पहले भारतीय। संस्था के राष्ट्रीय प्रबंधक एवं मीडिया प्रभारी डॉ के एन पांडेय ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड्स ने हमारे संस्थापक सचिव सौरभ मौर्या को इस उपलब्धि के लिए "इंडियन वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर" से नवाजा है। इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड्स द्वारा यह सम्मान सिर्फ संस्था ही नही बल्कि पूरे काशी के लिए गर्व की बात है, संस्था खुशी की लहर दौड़ गयी है। डॉ पांडेय ने बताया कि सौरभ द्वारा अब तक 42 बार रक्तदान और 52 बार प्लेटलेट दान के साथ कुल 94 बार रक्तदान किया गया है, इसके साथ ही साथ सौरभ द्वारा उनके शरीर के अंग एवं पूरी देह भी दान की जा चुकी है।