जनपद शाहजहांपुर युवक का फंदे से लटका मिला शव
अलहागंज, शाहजहांपुर युवक का बुधवार सुबह नीम के पेड़ से तहमत के फंदे से शव लटका मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। स्वजन इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।
गांव अशरफपुर मिघौल निवासी मिथलेश कुमार मंगलवार रात खाना खाकर घर के बाहर चारपाई पर सो गए थे। सुबह पत्नी पिकी सोकर उठीं तो मिथलेश चारपाई पर नहीं मिले। कुछ देर बाद शौच को जाते समय ग्रामीणों ने गांव से 200 मीटर दूर उनका शव लटका देखा। गुत्थी विवाद व परिवारिक कलह की वजह से आत्महत्या के बीच उलझी हुई है। मिथलेश की तीन बेटियों हैं। प्रभारी निरीक्षक अजब सिंह ने बताया कि परिस्थितियां आत्महत्या की लग रही है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।