जनपद शाहजहांपुर योगी सरकार में अधिकारियों की मिलीं भगत से कोटेदार कर रहे मनमानी...
खुटार /शाहजहॉपुर
खुटार ब्लॉक के गाँव सुजानपुर में कोटेदार कर रहे हैं मनमानी गरीबों का डकार रहे हैं गल्ला
ग्राम पंचायत सुजानपुर के ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार अपनी मनमानी करने से वाज नहीं आतें है ग्रामीणों का कहना है कि 5 यूनिट के हिसाब से 25 किलो गल्ला बनता है मगर कोटेदार की दबंगई और अधिकारियों की मिलीं भगत से 20 किलो ही गल्ला दिया जाता है तथा राशन कार्ड के नाम पर 800 500 रुपये की मांग की जा रहीं हैं इस संबंध में सप्लाई इंस्पेक्टर पुवायां से जानकारी लेनी चाही मगर सप्लाई इंस्पेक्टर का मोबाइल नहीं उठ रहा हैl
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट