जनपद शाहजहांपुर ट्रक की टक्कर से पिकअप चालक की मौत
मीरानपुर कटरा, शाहजहांपुर ट्रक की टक्कर से मंगलवार देर रात पिकअप चालक की मौत हो गई। मिल्कीपुर खैरपुर गांव निवासी सूरज कुमार मंगलवार रात पिकअप लेकर बरेली जा रहा था। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में मजार के पास ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे के बाद जाम लग गया। सूरज के पिता प्रकाश की खैरपुर में मिठाई की दुकान है।
पुलिसकर्मियों की कार में हुई भिड़ंत
शाहजहांपुर सदर थाना क्षेत्र के टाउनहाल ओवरब्रिज पर दो पुलिसकर्मियों की कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। सदर पुलिस ने दोनों कारों को थाने में खड़ा करा दिया। ामला विभाग से जुड़ा होने की वजह से दोनों पक्ष कार्रवाई से बचते रहे।