जनपद शाहजहांपुर रोटावेटर से कटकर युवक की दर्दनाक मौत
खुटार /शाहजहांपुर
क्षेत्र के गांव रायपुर पटियात में रहने वाले मनोज वर्मा का इकलौता 24 वर्षीय बेटा सानू वर्मा आज सुबह को ट्रैक्टर से खेत की जुताई करने के लिए गया था, तभी अचानक वह ट्रैक्टर से पीछे जुड़े रोटावेटर पर गिर गया। जिससे उसकी रोटावेटर में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सानू की अभी दो साल पहले ही शादी हुई थी। उसके एक साल का एक बेटा है ।