जनपद शाहजहांपुर क्रय केंद्र पर पहुंचे एसडीएम, शुरू कराई खरीद
गंगसरा, शाहजहांपुर :गुट्टैया धान खरीद केंद्र पर तीन दिन से तौल न होने की शिकायत पर एसडीएम दशरथ कुमार आज क्रय केंद्र पहुंचे। उन्होंने केंद्र प्रभारी से नाराजगी जताते हुए खरीद शुरू कराई। एसडीएम ने केंद्र प्रभारी को प्रति किसान 50 क्विटल धान एक दिन में खरीद के निर्देश दिए। लेखपाल अनुज निरंजन से कहा किसानों को टोकन देने के निर्देश दिए। इस दौरान भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह ने एसडीएम से केंद्र प्रभारी की शिकायत की।