जनपद शाहजहांपुर करंट लगने से बालक की मौत
जैतीपुर, शाहजहांपुर करंट लगने से गुरुवार शाम को एक बालक की मौत हो गई। घटना के बाद कानूनगो समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि स्वजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।
गढि़या रंगीन क्षेत्र के गांव टाटराबाद निवासी हरिशंकर का चार वर्षीय बेटा लखन घर में खेल रहा था। हरिशंकर अपनी दुकान पर बैठे थे। जबकि उनकी पत्नी जूली और उसकी बेटी प्रियांशी घर के कामकाज कर रही थी। घर में बोर्ड को जाने वाली सप्लाई वाला तार टूटकर जमीन पर गिर गया। जिससे लखन ने छू लिया। जिससे उसके करंट लग गया। स्वजनों ने तार हटाकर लखनऊ को अलग किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। सीओ परमानंद पांडेय ने बताया कि यदि स्वजन तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।