*जनपद लखीमपुर खीरी! ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम नें मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों में बाँटी दवाइयाँ*



शनिवार को ऑल इंडिया पयाम-ए-इंसानियत फ़ोरम लखनऊ की लखनऊ यूनिट ने जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लाक ईसानगर के ग्राम मिर्ज़ापुर में एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों गरीब और ज़रूरत मन्द लोगों का इलाज किया गया और दवाएं बांटी गई   । इस मौके पर संस्था के सदस्य डॉ 0 सऊदुल हसन नदवी ने  कहा कि आज भी हमें अपने पुर्वजों से सीख लेना चाहिए कि हालात चाहे जैसे भी हों वो लोग बिना जात पात या धर्म देखे एक दूसरे की मदद करते रहते थे इसी कारण हमारा देश आज महान है उन्होंने कहा कि ये देश अपना है यहाँ के लोग अपने हैं । और हमें अपने हर देशवासी की ख़िदमत और सहयोग करना चाहिए । वहीं संस्था के शफ़ीक़ चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान बहुत लोगों को चिकित्सकीय सुविधाओं में बहुत दिक्कत हो रही है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसीलिए ऑल इण्डिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ लाक डाउन के बाद से लगातार लोगों की बड़े पैमाने पर इंसानियत के नाते मदद करती रही है । उन्होंने बताया कि हजरत मौलाना अबुल हसन अली नदवी (अली मियां) द्वारा स्थापित ऑल इण्डिया पायामे इंसानियत फोरम जो कि एक बगैर राजनीतिक समाज सेवी संस्था है जो कई वर्षों से इस दिशा में प्रयत्नशील है ।वहीं क्षेत्र के पूर्व ज़िल पंचायत सदस्य श्री उदय प्रताप भार्गव ने कहा कि बिना किसी धार्मिक भेद भाव के समाज एंव देश में हो रहे नैतिक पतन को दूर करने तथा आपस में प्रेम और भाईचारा पैदा करने के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को उसकी जिम्मेदारी का एहसास दिलाया जाये। और ये काम ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत ने बख़ूबी अंजाम दिया है ।इस दौरान संस्था के डॉ0 फ़िरोज़ , डॉ0 आरिफ, प्रेमकांत वर्मा प्रधान, जितेंद्र भार्गव, देवेश राजपूत, अभय प्रताप, सलमान, डॉ0 हरिनाम, रामलखन राजपूत प्रधान, लल्लन ,वारिस अली , मो0 छुट्टन और आकिब साहब मौजूद रहे।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स