चेरियाबरीयापुर विधान के चुनावी सभा ! मतदाता मे अभी किसी के परती खुलम खुला मत देना निरनय नही दिखता है
चेरियाबरीयापुर विधान के चुनावी सभा । चुनव मैदान मे 18 उमीदवार खरा है । सभी दलोने अपनी अपनी जीत की बात जनता के पास करते है । मतदाता मे अभी किसी के परती खुलम खुला मत देना निरनय नही दिखता है । पर वरतमान मे बिहार मुखयमॉत्री नितीश कुमार के परती लोगो मै बिरोध नही दिखाई परता है। लेकिन सभाओ मे भीर पारटी मे सतता पकछ से अधिक दिखता है । रा जे डी के राजवॅनशी महतो . डेमोकृऍटिक पारटी के शुदॉशन सिह का परचार ने तो लोगो गहरा परभाव जमाया है ।लोजपा के महिला उमिदवार भी लोगो अपनी ओर आकरसित कर रहे । जातिय समीकर के अनुशार कोरि जाति के लोग शतता पकतचक्ष के मॉनजू बॉमा ओर झुकते है तो जीत हासिल कर सकते हे । पर शुदॉशन सिह को भी भुमिहार सवॉन जाती के अलावा अनय जाती मे भोट मीलने कि सॉमभावना ने चुनाव वीजय दिला सकती है । त्रीरकोनीय सॉधष है चुनाव परिनम निरनय कर सकेगी । सॅवादाता राजकमलराजीव