बेसिक शिक्षा मंत्री के गृहजनपद का हाल हुआ बेहाल॥
सिद्धार्थनगर : जनपद के गंगाधरपुर हेडमास्टर की लापरवाही का दंश झेल रहे ग्रामीण। अपनी फरियाद लेकर पहुंचे उच्चाधिकारियों की शरण में।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगाधरपुर के हेडमास्टर द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने,अंक प्रमाणपत्र व टीसी नहीं देनें को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र दिया है।
अंकपत्र व टीसी नहीं देनें को लेकर ग्रामीणों ने की थी प्राथमिक विद्यालय गंगाधरपुर में तालाबंदी। कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने स्कूल में हेडमास्टर को बंधक भी बनाया था।
ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चों के भविष्य को अधर में रखने वाले दबंग हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई करने से डर रहा है जिले का शिक्षा विभाग।
रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर