अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की हालत गंभीर
ज्ञानपुर, भदोही:-उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की कोतवाली क्षेत्र थानीपुर के पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
गोपीगंज पुलिस चौकी प्रभारी दयाशंकर ओझा ने गुरुवार को बताया कि बिना हेलमेट लगाए एक बाइक पर सवार दो युवक किसी काम से गोपीगंज की तरफ आ रहे थे, तभी पेट्रोल पंप के पास प्रयागराज से ज्ञानपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को जरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया, 'हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई और दोनों घायल युवकों को जिला अस्पताल ले गई ।जहां दोनों का उपचार चल रहा है, श्री ओझा ने बताया, 'दुर्घटना करने वाली कार संख्या यूपी 70 इ.एस. 8026 को जब्त कर जांच आरंभ कर दी गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संसारापर निवासी 20 वर्ष सद्दीख पुत्र लालमोहम्मद और 21 वर्ष शहबाज अली पुत्र कादिर एक बाइक से गोपीगंज की तरफ जा रहे, वे जैसे ही थानाक्षेत्र गोपीगंज के थानीपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि गोपीगंज की ओर से तेज गति से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये और बाईक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई।यह देख मौका पाकर कार चालक व उसपर सवार एक महिला फरार हो गये। वहीं चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रार्थिमिकी के बाद चालक को हिरासत में ले लिया जायेगा।