संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*जनपद लखीमपुर खीरी! ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम नें मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों में बाँटी दवाइयाँ*

चित्र
शनिवार को ऑल इंडिया पयाम-ए-इंसानियत फ़ोरम लखनऊ की लखनऊ यूनिट ने जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लाक ईसानगर के ग्राम मिर्ज़ापुर में एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों गरीब और ज़रूरत मन्द लोगों का इलाज किया गया और दवाएं बांटी गई   । इस मौके पर संस्था के सदस्य डॉ 0 सऊदुल हसन नदवी ने  कहा कि आज भी हमें अपने पुर्वजों से सीख लेना चाहिए कि हालात चाहे जैसे भी हों वो लोग बिना जात पात या धर्म देखे एक दूसरे की मदद करते रहते थे इसी कारण हमारा देश आज महान है उन्होंने कहा कि ये देश अपना है यहाँ के लोग अपने हैं । और हमें अपने हर देशवासी की ख़िदमत और सहयोग करना चाहिए । वहीं संस्था के शफ़ीक़ चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान बहुत लोगों को चिकित्सकीय सुविधाओं में बहुत दिक्कत हो रही है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसीलिए ऑल इण्डिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ लाक डाउन के बाद से लगातार लोगों की बड़े पैमाने पर इंसानियत के नाते मदद करती रही है । उन्होंने बताया कि हजरत मौलाना अबुल हसन अली नदवी (अली मियां) द्वारा स्थापित ऑल इण्डिया पायामे इंसानियत फोरम जो कि एक बगैर राजनीतिक समाज सेवी संस्था है जो कई वर्ष...

रामनगर पूर्व सभासद राजेंद्र प्रसाद गुप्ता पूर्व महामंत्री विपिन सिंह के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि प्रसिद्ध कूपचौक स्थित मनाई गई।

चित्र
जमील अख्तर संवादाता वाराणसी 👇🏼👇🏼

अज्ञात कारणों से लगी आग से घर का सामान जलकर खाक घर के सारे सामान  का नुकसान होने की संभावना

चित्र
कारणों से लगी आग से घर का सामान जलकर खाक घर के सारे सामान  का नुकसान होने की संभावना  भीरा थाना क्षेत्र के सूरज पुर  जंगल नम्बर सात के मार्ग पर नहर  के पास एक घर में अज्ञात कारणों से लगी आग से घर व घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया घर के समान का नुकसान होने की संभावना की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सूरजपुर जंगल नम्बर सात के मजरा सूरज पुर निवासी मिलाप सिह बगिया खेडा आमटांडा नहर पुल के पास लगभग तीन साल से रहते है बीती रात करीब 9:00 बजे के आसपास सूचना मिली की नहर के समीप रह रहे  सूरज पुर गांव में आग लग गई है। जब तक गांव के लोग वहाँ पर पहुंचते घर व घर का सारा समान जलकर खाक हो चुका था उन्होंने इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दी सुबह मौके पर पहुंचे लेखपाल ने मौके की हकीकत देखी इस बारे में घर के सदस्यों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह अचानक घर मे आग लग गई जिससे उनके घर जलकर खाक हो गई उसमें रखा सामान भी जलकर खाक हो गया आग लगने का कारण का पता नही लग सका।

वाराणसी 31अक्तूबर अपना दल द्वारा राष्ट्रीय एकता के महानायक एवं अखण्ड भारत के शिल्पी  भारतरत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के 145वी जयन्ती पर मलदहिया चौराहा पटेल जी के प्रतिमा पर जिलाध्यक्ष उमेश चन्द मौर्य के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में माल्यार्पण किया गया,

चित्र
और पटेल जी के कृतित्व व ब्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया, जिसमें मुख्य रूप से गगन यादव, राजेश पटेल, उमेश चन्द मौर्य, सुनील सिंह, सुनील पटेल, दिलीप पटेल, ब्रह्मचारी पटेल, सुरजित पटेल, प्रभु पटेल, दिलीप सेठ,राजकुमार पटेल, महेंद्र राजभर, अशोक पटेल, विजय प्रकाश पटेल, विजय भगत, लालचन्द पटेल, श्यामरती देवी, गौरी शंकर पटेल, शिवशंकर पटेल, वृजेश पटेल, अजय नारायण वर्मा, उमा शंकर पटेल, ज्ञान चन्द पटेल, रामसागर पटेल, मिठाई लाल पटेल, अवधेश वर्मा, किसन कुमार, पतिराज पटेल, रामकेवल वर्मा आदि लोग उपस्थित थे। जमील अख्तर संवादाता वाराणसी

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ

चित्र
                    महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ        उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ नीलकंठ तिवारी ने महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर शनिवार को आदि प्राचीन महर्षि वाल्मीकि शिव मंदिर पंचकोशी मार्ग बीएचयू करौंदी में विधिवत संकल्प पूजन-अर्चन कर अखंड रामायण पाठ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।      इस अवसर पर मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाकाव्य रामायण के रचयिता की जयन्ती श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनायी जाती है। महर्षि वाल्मीकि ने आदिकाव्य रामायण की रचना कर लोगों को सत्य एवं कर्तव्य परायणता पर चलने का मार्ग दिखाया। भगवान श्रीराम की गाथा को देश-दुनिया में पहुंचाने का श्रेय महर्षि वाल्मीकि को जाता है। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जीवन हम सभी को त्याग, मर्यादाओं के पालन और कर्तव्य परायणता की सीख देता है। भगवान श्री राम से हमें सदैव धर्म का अनुसर...

महिला सुरक्षा,बेरोजगारी,किसानों की समस्याओं जैसे अहम मुद्दों पर जनता पार्टी काम करेगा। गौरव मौर्या

                    मनोनयन पर हर्ष महिला सुरक्षा,बेरोजगारी,किसानों की समस्याओं जैसे अहम मुद्दों पर जनता पार्टी काम करेगा। गौरव मौर्या वाराणसी रोहनिया शनिवार को जनता पार्टी जिला अध्यक्ष गौरव मौर्या के नेतृत्व में पार्टी के विस्तार के लिए मनोनयन की प्रक्रिया की गई जिसमें अजय कुमार श्रीवास्तव (जिला सहायक सचिव),विकाश कुमार (युवा मोर्चा संगठन)कैंट विधानसभा,आलोक सेठ (युवा मोर्चा प्रवक्ता)रोहनिया विधानसभा,बबलू सेठ (जिला कार्यकारिणी सदस्य),चंद्रशेखर कुमार सिंह (जिला कार्यकारिणी सदस्य),तपास जिला कार्यकारिणी सदस्य के पदों पर कुल ६ लोगो को मनोनीत किए जाने पर जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है। कार्यक्रम के दौरान जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओ पी कश्यप ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बेरोजगारी,महिला सुरक्षा और  किसानों की समस्याओं जैसे अहम मुद्दों को लेकर वर्तमान सरकार को भी घेरा बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव मौर्या ने कहा कि जिले स्तर के पदों पर युवा,कर्मठ,जुझारू तथा इमानदार नेताओ का मनोनयन किए जाने पर पार्टी को...

ब्लाक सभागार मे पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक हुई संपन्न

ब्लाक सभागार मे पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक हुई संपन्न शुभम पटेल ब्यूरो चीफ सीतापुर कमलापुर-सीतापुर ।कमलापुर   के ब्लॉक कसमण्डा सभागार मे भाजपा वर्ष 2020 को संगठन पर्व कार्यकाल मनाते हुए डिजिटल सदस्य सदस्यता महा संपर्क अभियान द्वारा सक्रिय कार्यकर्ताओं के चयन के बाद भाजपा ने ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले पंचायत चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए पंचायतों में आधार बढ़ाने को लेकर भाजपा ने विकास खण्ड कसमंडा ब्लॉक मुख्यालय पर एक बैठक संपन्न हुई बैठक में विसवां विधायक महेंद्र सिंह यादव पंचायत चुनाव संयोजक से पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी जी कसमंडा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । बैठक को सम्बोधित करते हुए विसवां विधायक ने कहाकि क्षेत्र  की यदि पंचायतों के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता अच्छी संख्या में चुनकर आते हैं तो भाजपा प्रदेश मे सालों साल तक अपना दबदबा कायम रख सकेगी क्योंकि भाजपा में प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की एक बहुत बड़ी फौज है बैठक में मौजूद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण अवस्थी जी ने कहा कि पंचायत के माध्यम से भाजपा को अपना वोट बैंक बढ़ाना है ...

राजघाट गैस सर्विस दीपावली में अपने ग्राहकों को दे रहा छूट एवं बंपर उपहार

चित्र
राजघाट गैस सर्विस दीपावली में अपने ग्राहकों को दे रहा छूट एवं बंपर उपहार ⚡वाराणसी। राजघाट गैस सर्विस हमेशा अपने ग्राहकों के लिए नये नये छूट एवं उपहार लाता रहता हैं। इस बार इन्होंने ग्राहकों के लिए पूराना चुल्हा बदल कर बंपर छूट के साथ नये चूल्हे दे रहा है। एजेंसी के निदेशक सैयद अब्बास हैदर ने क्लाउन टाइम्स से एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हमलोग अपने ग्राहकों के लिए हमेशा नये नये स्कीम लाते रहतें हैं। इस बार हमलोगों ने दीपावली बम्पर धमाका उपहार लाये हैं। दीपावली पर घर में रखा कोई भी पूराना चूल्हा बदल कर भारी दामों में नये चूल्हा ले जाये। सैयद अब्बास हैदर ने कहा कि नया कनेक्शन व डिबीसी तुरंत उपलब्ध के साथ हर कनेक्शन पर निश्चित उपहार है। उन्होंने चुल्हे की खासियत के बारे में बतातें हुए कहा कि चूल्हा ग्रीनचीफ कंपनी के अच्छे बरनल वाला है। चूल्हा देखने में आकर्षण, तीन वर्ष की वारंटी स्टोव एवं टफेंड ग्लास टाप पर, आई यस मार्क द्वारा प्रमाणित, IOCL, HPCL, BPCL द्वारा रेकमेंडेड, 68 प्रतिशत ईंधन कुशल फ्लेम, 7MM मोटा टफेंड ग्लास, उच्च क्वालिटी द्वारा निर्मित हैवी ब्रास बर्नर, 360 डिग्री घूमने वाला...

चेरियाबरीयापुर विधान के चुनावी सभा ! मतदाता मे अभी किसी के परती खुलम खुला मत देना निरनय नही दिखता है

चेरियाबरीयापुर विधान के चुनावी सभा । चुनव मैदान मे 18 उमीदवार खरा है । सभी दलोने अपनी अपनी जीत की बात जनता के पास करते है । मतदाता मे अभी किसी के परती खुलम खुला मत देना निरनय नही दिखता है । पर वरतमान मे बिहार मुखयमॉत्री नितीश कुमार के परती लोगो मै बिरोध नही दिखाई परता है। लेकिन सभाओ मे भीर पारटी मे सतता पकछ से अधिक दिखता है । रा जे डी के राजवॅनशी महतो . डेमोकृऍटिक पारटी के शुदॉशन सिह का परचार ने तो लोगो गहरा परभाव जमाया है ।लोजपा के महिला उमिदवार  भी लोगो अपनी ओर आकरसित कर रहे । जातिय समीकर के अनुशार कोरि जाति के लोग शतता पकतचक्ष के मॉनजू बॉमा ओर झुकते है तो जीत हासिल कर सकते हे । पर शुदॉशन सिह को भी भुमिहार सवॉन जाती के अलावा अनय जाती मे भोट मीलने कि सॉमभावना ने चुनाव वीजय दिला सकती है । त्रीरकोनीय सॉधष है चुनाव परिनम निरनय कर सकेगी । सॅवादाता राजकमलराजीव

बुनकरों ने मस्जिदों में की दुआ खवानी और मंदिरों में की पूजा-पाठ

चित्र
   ⚡शुक्रवार को बुनकर बिरादाराना तंजीम व वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ और  बनारस कलाबत्तू जरी उद्योग महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में बुनकरों ने मस्जिदों में दुआख्वानी की और आज चौकाघाट स्थित काली  मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमा को लेकर के पूजा पाठ के साथ आरती भी की। ⚡अध्यक्ष राकेश कान्त राय ने कहा यदि यूपी सरकार तुरंत मामले का समाधान नहीं करती है तो यूपी के कपड़े व्यवसाय को बरबाद होने से कोई रोक नहीं सकता है। इधर दस सालों में कोई रोजगार अगर बहुत तेजी से पनपा था तो वह कपड़े का व्यवसाय ही था। बहुत कुछ अब मुख्यमंत्री के उपर निर्भर करता है उनके थोड़े से नजरें इनायत होने से स्थिति बदल सकती है।    ⚡काला बत्तू जरी महासंघ के अध्यक्ष राजेन्द्र गांधी कुशवाहा ने कहा हम छोटे छोटे कुटीर उद्योग पूरे प्रदेश में रोजगार के साथ बहुत सारा राजस्व भी देते रहे हैं। अब यूपी का यह ढ़ांचा पूरी तरह से बिखर चुका है। ⚡कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सर्वश्री-अजीत कुमार गुप्ता, महेन्द्र प्रसाद, गुलशन मौर्य, ज्वाला सिंह ,संजय प्रधान, अनिल मुंद्रा, लालता प्...

हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम अल्लाह के सच्चे बंदे और रसूल है।

चित्र
ला इलाहा इलल्लाह, मुहम्मर्दु रसूल अल्लाह , अनुवाद, मैं गवाही देता हूं कि अल्लाह एक है। और इस्लाम धर्म की स्थापना पैगंबर हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अल्लाह वसल्लम ने की है। याद रहे आप इस्लाम मजहब के आखिरी नबी है, इनके बाद कयामत तक कोई दूसरा नबी नही आने वाला । इस्लाम मजहब से पहले अरब की सर जमीन पर कबीलाई संस्कृति का बोलबाला था, और वहां रहने वाले सब लोगों ने अपने अपने अलग-अलग खुदा के बुत बना रखे थे, और सभी उनको अपने अपने हिसाब से पूजते थे। इनमें से कुछ लोग आग को पूजते थे तो कुछ लोग मूर्ति पूजा के उपासक थे। इनके अलावा यहां की सर जमीन पर यहूदी और ईसाई धर्म के मानने वाले भी बड़ी तादाद में लोग रहते थे। याद रहे उनके पूजा पाठ के तरीकों में भी काफी बदलाव आ गया था, और यह लोग भी अल्लाह को छोड़कर व्यक्ति और प्रकृति की पूजा में जुट गए थे, इतना ही नहीं इस्लाम से पहले अरब की सर जमीन पर हिंसा का बोलबाला था, औरतों को जीने का हक नहीं था, लड़कियों को पैदा होते ही जिंदा दफन कर दिया जाता था, कहने का मतलब यह है कि अरब के अंदर चारों तरफ अफरातफरी का आलम था हर कोई एक दूसरे पर बढ़ोतरी दर्ज कराने के लिए बेचैन...

उपजिलाधिकारी त्रिभुवन कुमार जल संरक्षण व जल निकासी समाधान का कार्य कराया शुरू ॥

चित्र
सिद्धार्थनगर : जनपद के डुमरियागंज अंतर्गत नगर पंचायत डुमरियागंज में जल संरक्षण एवं जल निकासी की समस्या के स्थाई समाधान हेतु पिपरहवा ताल के सौंदर्यीकरण का कार्य पोकलैंड के माध्यम से शुरू कर दिया गया है। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत स्वयं उपस्थित होकर इस  ताल के चारों तरफ बंधा और बंधे के ऊपर सड़क ,वृक्षारोपण ,तार से घेराव गेट, बेंच आदि का निर्माण होगा जो जल संरक्षण के अलावा पर्यटन का भी मुख्य केंद्र बनेगा। इसी ताल पर फर्जी नाम चढ़ाने के कारण 78 लोगों के खिलाफ थाना  डुमरियागंज में मुकदमा दर्ज हुआ है जिसमे सीधे गिरफ्तारी है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के उपरांत भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, इस पर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मुकदमे की कार्रवाई 1 महीने में पूर्ण कराएं। रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर

कोरोना काल में लोगो की सेवा करने के लिए सम्मान के तौर पर प्रमुख समाजसेवी मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग की 

चित्र
आज राष्ट्रीय सचिव (महिला विंग) निर्मला देवी, सह प्रभारी रूबी तोमर जी को एडलर इंटरप्राईजेज की तरफ से शीराज अनवर जी ने तुलसी ड्रॉप (इम्यूनिटी बूस्टर ) भेंट की ।

जल निकासी के स्थाई समाधान के लिए एसडीएम डुमरियागंज ने सम्भावित स्थानों का किया निरीक्षण ॥

चित्र
सिद्धार्थनगर : जनपद के तहसील डुमरियागंज अंतर्गत नगर पंचायत डुमरियागंज में वर्षा जल  एवं जल प्लावन की समस्या के स्थाई निदान के लिए सहायक अभियंता सरयू ड्रेनेज खंड दो एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डुमरियागंज के साथ जल प्रवाह एवं जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण किया गया ।वर्षा ऋतु में जल प्लावन के कारण डुमरियागंज डूबने की हमेशा स्थिति बनी रहती है जल पावन से स्थाई निजात के  लिए ड्रेनेज प्रणाली का मास्टर प्लान  बनाने की दिशा में निरीक्षण किया गया ताकि वर्षा जल बिना रुके राप्ती नदी में पहुंच जाएं । निरीक्षण में मास्टर प्लान मे निम्न बिंदु शामिल करने हेतु निर्देश दिया गया।  ग्राम  हल्लौर  का वर्षा जल एवं जल प्रवाह नहर पर बने सायफन  से गुजरता है ,ग्राम बनगवां का पानी लेकर बैदौलागढ औसानपुर मार्ग पर स्थित पुलिया से गुजरता है और नाले के माध्यम से  राप्ती पहुंच मार्ग की पुलिया तक पहुंचता है हल्लौर से पुलिया तक पहुंचने में वहां से जल प्रवाह नाला अत्यंत  छिछला है  जिसकी चौड़ाई और गहराई बढाया जाना आवश्यक है। राप्ती पहुंच मार्ग पर बनी पुलिया पर  माली म...

पैगंबर ए इस्लाम का आखिरी भाषण, जो पूरी इंसानियत के लिए बेहतरीन पैगाम है- असगर अली फैजी ॥

चित्र
सिद्धार्थनगर : मौलाना असगर अली फैजी ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुमे की नमाज में खुत्बे के दौरान लोगों से ईद मिलादुन्नबी सकुशल तरीके से कोरोना महामारी का ख्याल रखते हुए सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक मनाने की अपील की। और साथ ही तमाम आलम ए इन्सानियत को यह संदेश दिया कि मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने अराफात पहाड़ी की उराना घाटी में हजयात्रा के दौरान अपना आखरी बयान जो दिया वो सारी इंसानियत के लिए फायदेमंद है। पैगम्बर ए इस्लाम ने फरमाया कि “मैं जो कुछ कहूँ, ध्यान से सुनो! इंसानों तुम्हारा रब एक है। अल्लाह की किताब और उसके रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम कि सुन्नत को मजबूती से पकड़े रखना। लोगों की जान-माल और इज्जत का ख्याल रखना। न तुम लोगों पर ज़ुल्म करो, न क़यामत में तुम्हारे साथ ज़ुल्म किया जाएगा। कोई तुम्हारे पास अमानत रखे तो उसमें खयानत न करना। ब्याज के करीब न भटकना। और भेद भाव का खात्मा करते हुए उन्होंने कहा कि किसी अरबी को किसी अजमी (गैर-अरबी) पर कोई बरतरी हासिल नहीं। न किसी अजमी को किसी अरबी पर, न गोरे को काले पर, न काले को गोरे पर। फज़ीलत अगर किसी को है तो सिर्फ तक़वा व परहेज़गारी से है। रंग,...

डॉक्टर शर्मा अब तक बना चुके हैं 30 दर्जन से अधिक विश्व रिकॉर्ड॥

चित्र
सिद्धार्थ नगर: डाक्टर भास्कर शर्मा अब तक पा चुके हैं देश विदेश से 43 दर्जन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मान  -डॉ शर्मा लिख चुके हैं 13 दर्जन दर्जन से अधिक पुस्तकें।  गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी व प्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक डॉक्टर भास्कर शर्मा को डॉक्टरेट की उपाधि इंस्टीट्यूट फार दी रोमा स्टडीज ऑफ यूरोप एंड रिसर्च  सर्बिया द्वारा प्रदान किया गया l यह उपाधि इंस्टिट्यूट प्रेसिडेंट अकादमीशियन प्रोफेसर डॉक्टर बजराम हॉलीटी ने प्रमाण पत्र  प्रदान किया l डॉक्टर भास्कर शर्मा को यह मानद उपाधि होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति मैं  किए गए शोध कार्यों तथा देश विदेश में होम्योपैथी के विकास व प्रचार प्रसार के लिए दिया गया है lयह उपाधि डॉक्टर भास्कर शर्मा भारत के इकलौते होम्योपैथिक चिकित्सक है जिन्हें डॉक्टरेट  की मानद उपाधि इंस्टिट्यूट,सरबिया ने प्रदान किया हैl इसके पूर्व डॉ भास्कर शर्मा को अमेरिका, टोंगा, दुबई, लंदन,मालदीव, नाइजीरिया, डोमिनिका, ब्राजील आदि विश्वविद्यालय द्वारा मिल चुका है। इतना ही नहीं डॉक्टर भास्कर शर्मा विश्व के इकलौते होम्योपैथिक चिकित्सक हैं जिनका नाम होम्...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जनपद कासगंज की नगर इकाई गंजडुंडवारा में संघ कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन

चित्र
किया गया। जिसमें जिला विस्तारक , हर्षित पाराशरी जी ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए नगर इकाई का गठन कर नवीन दायित्वों की घोषणा की और कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी , साथ ही जिला सोशल मीडिया संयोजक , अमित गुप्ता जी ने बताया कि किस प्रकार विद्यार्थी परिषद पूर्व से लेकर वर्तमान में कार्य कर रही है। और विद्यार्थी परिषद सदैव छात्र हितों समस्याओं को लेकर उनके निराकरण के लिए तत्पर रहती है।  इस अवसर पर तहसील संयोजक , अभिनव तोमर जी , आशुतोष चतुर्वेदी जी ,अखिल उपाध्याय जी , जयकिशोर जी आदि लोग उपस्थित रहे। गंजडुंडवारा इकाई के सभी नवदायित्वान कार्यकर्ताओं की सूची निम्नवत है- 1. नगर अध्यक्ष , प्रशांत मिश्रा जी 2. नगर उपाध्यक्ष , प्रशांत मिश्रा जी 3. नगर मंत्री , शिवम यादव जी 4. नगर सह मंत्री , धैर्य गौतम जी 5. नगर सह मंत्री , विजय सिंह जी 6. नगर एसएफडी प्रमुख , शिवेंद्र दुबे जी 7. नगर एसएफएस प्रमुख , मोहित तिवारी जी 8. नगर सोशल मीडिया संयोजक , रजत मोहन जी 9. नगर सह सोशल मीडिया संयोजक , विवेक मैथिल शर्मा जी 10. नगर मीडिया प्रमुख , हिमांशु गुप्ता जी 11. नगर सह मीडिया प्रमुख , रजत यादव जी 12....

भाजपा का बी ग्रुप है बहुजन समाज पार्टी।

चित्र
भाजपा का बी ग्रुप है बहुजन समाज पार्टी।  मोहम्मद अहमद तेली यूं तो तकरीबन सभी राजनीतिक दलों में मोहब्बत और नफरत के चलते नेताओं का आना जाना लगा ही रहता है, पहले कभी इन घटनाओं को लेकर जनता और राजनीतिक दल चिंतित हो जाते थे और बेचैनी में ऐसे हालात को कंट्रोल करने के लिए सड़कों पर दौड़ लगाते नजर आते थे वक्त के हालात के साथ साथ राजनीतिक दलों और नेताओं के व्यवहार और आचरण में भी काफी बदलाव आ गया है, किसी के दल छोड़कर चले जाने को लेकर बेचैन हो जाने वाले और दूसरे किसी दल से अपने दल में आने वालों का जिस जोर शोर के साथ पहले स्वागत समारोह आयोजित किया जाता था उसका चलन अब इतिहास के पन्नों में खो गया है। फिर भी इतना जरूर है की गलत का साथ छोड़कर चले जाने वाले सांसद और विधायकों को अच्छी नजर से नहीं देखा जाता, और उनके आने जाने को लेकर जनता में चर्चाओं का बाजार गर्म हो जाता है ,जनता में कुछ लोग इसे हल्के अंदाज मैं लेते हैं। तो कुछ लोग अभी भी गंभीरता के साथ लेने के साथ-साथ राजनीतिक दल छोड़कर जाने वाले सांसद विधायकों बीच मझधार में पार्टी को छोड़कर चले जाने को गंभीरता से लेते हैं। और इनके चले जाने के कारण...

वित्तीय अनियमिततायें मिलने पर जिलाधिकारी हुये सख्त नाराज। दो ग्राम विकास अधिकारी किये गये निलम्बित।

वित्तीय अनियमिततायें मिलने पर जिलाधिकारी हुये सख्त नाराज। दो ग्राम विकास अधिकारी किये गये निलम्बित। कासगंज: विकास खण्ड पटियाली की ग्राम पंचायत कनेसर, नगला डलू में ग्राम विकास अधिकारी/सचिव, अवधेष कुमार द्वारा ग्राम निधि खाते से जनवरी 2020 से मार्च 2020 तक लगभग 06 लाख रू0 की धनराषि ग्राम प्रधान की डीएससी द्वारा अवैध ढंग से आहरित कर ली गई। जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा इस गंभीर वित्तीय अनियमितता के लिये कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की गई।          इसी प्रकार विकास खण्ड पटियाली की ग्राम पंचायत रानी दामर के ग्राम विकास अधिकारी/सचिव, कमल सिंह द्वारा ग्राम निधि खाते से 08 लाख, 31 हजार, 736 रू0 की धनराषि हस्तांतरित किये जाने एवं अन्य वित्तीय अनियमितताओं का जांच में दोषी पाये जाने पर जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा इन गंभीर वित्तीय अनियमितता के लिये कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की गई।          जिलाधिकारी चन्द प्रकाष सिंह द्वारा इन दोनों प्रकरणों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सख्त कार...

विकास को तरस रहा है गांव नगला लोधा। 

चित्र
 गंजडुंडवारा विकास खण्ड गंजडुंडवारा  के गांव अजीजपुर का मजरा नगला लोधा विकास को तरस रहा है गांव में चारों तरफ नालियों का पानी भरा हुआ है  जिसमें बदबू आती है गांव में पूरे 5 साल बीत जाने के बाद भी नालियों का निर्माण नहीं कराया गया है पानी इधर-उधर जा रहा है जिससे ग्राम वासियों को पैदल भी निकलना दूभर है गांव में केवल एक मुख्य मार्ग पर  खरंजा बिछा हुआ है लेकिन इधर उधर की गलियों में कोई भी खरंजा निर्माण नहीं कराया गया है और ना ही नालियों का निर्माण कराया गया है ग्राम वासियों का कहना है कि कुछ लोगों की विधवा पेंशन और वृद्धावस्था पेंशन भी नहीं आती है कई बार प्रधान से कहने के बाद  भी लाभार्थियों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है गांव में कुछ लोगों की लैट्रिन बनी है कुछ लोगों की नहीं बनी है  जिनमें गंगा प्रसाद हरि सिंह श्रीपाल शंकरलाल सत्यपाल अनोखेलाल सूरजपाल है इन लोगों का कहना है कि प्रधान से कई बार कहने के बाद भी हमारे शौचालय का निर्माण नहीं कराया है गांव में नाली निर्माण और खरंजा के निर्माण के लिए मांग करने वालों में कुमार सिंह सोनू पर्वत सिंह बलवीर लालाराम दुर्वेश सत्...

जिला पीलीभीत नशे की हालत में छत से गिरकर युवक की मौत

चित्र
हो गई। नगर के मुहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी महेश कुमार (40) बुधवार की रात को लगभग 8:00 बजे छत पर गए थे। उन्होंने शराब पी रखी थी। अधिक नशा होने के कारण वह छत से नीचे गिर गए। छत पर चहारदीवारी नहीं थी। नीचे गिरते ही युवक सिर में गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गया। स्वजन ने निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत होने से पत्नी गंगा देवी अपनी सुध बुध खो बैठी पूरा परिवार गम में डूब गया। मामले की सूचना पुलिस को दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया।   पीलीभीत से क्राइम रिपोर्टर संजीव कुमार की रिपोर्ट

बीसलपुर मंडी गेट चार दिन बंद रहेगा, बाहर लगी वाहनों की कतारें

चित्र
जिला पीलीभीत बीसलपुर मंडी समिति परिसर में सात धान क्रय केंद्रों पर धीमी गति से खरीद किए जाने के कारण किसानों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कृषक धान क्रय केंद्रों पर बिक्री नहीं कर पा रहे हैं। समस्या का निस्तारण करने के लिए एसडीएम ने चार दिनों के लिए मंडी गेट बंद करा दिया है, जिसके कारण रोड पर किसानों ने अपने ट्रैक्टर ट्राली खड़े कर रखे हैं। उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने क्रय केंद्रों पर लगी किसानों की भीड़ के मद्देनजर मंडी गेट पर चार दिनों के लिए ताला डलवा दिया है। उन्होंने मंडी समिति के सचिव प्रभात कुमार को निर्देशित कर कहा है कि जब तक मंडी परिसर में पड़े सभी कृषकों के धान नहीं तुल जाते तब तक कोई टोकन किसी भी काश्तकारों को जारी नहीं किया जाएगा इस कारण मंडी गेट के आसपास किसानों के धान से भरे ट्रैक्टर ट्राली की लाइन लंबी लगी हुई है कृषकों का आरोप है की मंडी में संचालित केंद्र के प्रभारी बिचौलियों के धान पहले तो रहे हैं। किसानों को परेशान करने के लिए उनके धान में नमी अधिक बताकर उनके साथ टालमटोल लगातार करते चले आ रहे हैं। उन्होंने इस मामले में एसडीएम से जांच कराने की मांग की है। ए...

नेहरू युवा केन्द्र विकसित करेगा खेल भावना एवं आत्म निर्भर के गुर

चित्र
नेहरू युवा केन्द्र विकसित करेगा खेल भावना एवं आत्म निर्भर के गुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र द्वारा  जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता मै कलेक्ट्रैट सभागार मै आयोजित की गयी जिसमे जिला युवा  समन्वयक सुश्री  रोशनी पटवा, समाज कल्याण अधिकारी, NCC, NSS, रेडक्रॉस सचिव, परियोजना निदेशक,  विभिन्न अधिकारियों एवं जिला युवा सलाहकार समिति के सदस्यों ने प्रतिभागिता की।   बार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी महोदय  ने कहा कि युवा देश की प्रगाति के प्रहरी है, अतः युवाओं के विकास हेतु प्रभावी कदम उठाकर उन्हे प्रशिक्षित किया जाये,तथा उन्हे मानसिक, शारीरिक , सामाजिक रूप से सशक्त कर देश की प्रगति तथा नव निर्माण हेतु आगे लाया जाये।साथ ही  बार्षिक कार्ययोजना में कौशल विकास, विकास समाज कल्याण एवं श्रम एवं स्वतः रोजगार की योजनाओं के साथ समन्वय करने का सुझाव दिया, उन्होने वाल श्रम को रोकने एवं महिला सुरक्षा हेतु प्रभावी कार्य करने की नेहरू युवा केन्द से अपेक्षा की। जिला युवा  समन्वयक रोशनी पटवा ने बार्ष...

जनपद शाहजहांपुर गली में भरा पानी, निगम में शुरू की भूख-हड़ताल

चित्र
शाहजहांपुर  जलभराव व सफाई व्यवस्था को लेकर सर्व समाज हिताय मोर्चा के सदस्य नगर निगम कार्यालय परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गए। मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि शहर के मामूड़ी मुहल्ले में पूर्व सभासद वशीर वाली गली में जलभराव रहता है। यहां साफ-सफाई को लेकर भी निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नबी का कहना है कि दो बार ज्ञापन देने के बाद भी समस्या हल नहीं हुई। इस मौके पर प्रमोद कुमार पांडेय, इरफान खान, गीता देवी, फूल मियां, मोहम्मद लईक, राकेश, शानू आदि मौजूद रहे।

जनपद शाहजहांपुर क्रय केंद्र पर पहुंचे एसडीएम, शुरू कराई खरीद

चित्र
गंगसरा, शाहजहांपुर :गुट्टैया धान खरीद केंद्र पर तीन दिन से तौल न होने की शिकायत पर एसडीएम दशरथ कुमार आज क्रय केंद्र पहुंचे। उन्होंने केंद्र प्रभारी से नाराजगी जताते हुए खरीद शुरू कराई। एसडीएम ने केंद्र प्रभारी को प्रति किसान 50 क्विटल धान एक दिन में खरीद के निर्देश दिए। लेखपाल अनुज निरंजन से कहा किसानों को टोकन देने के निर्देश दिए। इस दौरान भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह ने एसडीएम से केंद्र प्रभारी की शिकायत की।

जनपद शाहजहांपुर शराब के नशे में बड़े भाई की गला दबाकर हत्या

जनपद शाहजहांपुर शराब के नशे में बड़े भाई की गला दबाकर हत्या शाहजहांपुर शराब के नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव चारपाई पर लिटाकर भाग गया। ग्रामीणों की मदद से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। खुदागंज थाना क्षेत्र के बरौरा गांव निवासी रमनपाल सिंह मां माया देवी के साथ रहते थे। जबकि दो छोटे भाई ओमवार व निर्भान सिंह दिल्ली में मजदूरी करते हैं। तीसरे नंबर का दीवान सिंह गांव में ही फुफेरे भाई धर्मपाल सिंह के साथ करीब दस साल से रह रहा था।  रमनपाल सिंह का मां माया देवी से विवाद हो गया था। इसके बाद मां-बेटा खाना खाकर बरामदे में सो गए। कुछ देर बाद दीवान सिंह शराब के नशे में गाली-गलौज करते हुए रमनपाल के पास पहुंच गया। उसने मां से विवाद करने को लेकर रमनपाल के साथ हाथापाई शुरू कर दी। आस-पास के ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को शांत कराया। इसके बाद दीवान वहां से चला गया।  11 बजे फिर गाली-गलौज करते हुए वहां पहुंच गया, तो माया देवी गांव में ही रह रहे रिश्तेदार धर्मपाल को बुलाने पहुंच गई। इसी बीच उसने रमनपाल की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पत्नी छोड़कर चली गई म...

जनपद शाहजहांपुर करंट लगने से बालक की मौत

चित्र
जैतीपुर, शाहजहांपुर करंट लगने से गुरुवार शाम को एक बालक की मौत हो गई। घटना के बाद कानूनगो समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि स्वजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। गढि़या रंगीन क्षेत्र के गांव टाटराबाद निवासी हरिशंकर का चार वर्षीय बेटा लखन घर में खेल रहा था। हरिशंकर अपनी दुकान पर बैठे थे। जबकि उनकी पत्नी जूली और उसकी बेटी प्रियांशी घर के कामकाज कर रही थी। घर में बोर्ड को जाने वाली सप्लाई वाला तार टूटकर जमीन पर गिर गया। जिससे लखन ने छू लिया। जिससे उसके करंट लग गया। स्वजनों ने तार हटाकर लखनऊ को अलग किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। सीओ परमानंद पांडेय ने बताया कि यदि स्वजन तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

जनपद शाहजहांपुर शाहजहांपुर में किशोर ने किया मासूम के साथ दुष्कर्म, हैवानियत करने वाला गिरफ्तार

चित्र
 प्रदेश सरकार भले ही मिशन शक्ति के तहत मां, बेटी व बहनों की सुरक्षा के लिए काफी बड़ा अभियान चला रही है, लेकिन दरिंदे अभी भी अपने मकसद में सफल हो रहे हैं। शाहजहांपुर में गुरुवार को घर के बाहर खेल रही सात वर्ष की बच्ची के साथ दिल्ली की निर्भया जैसी हैवानियत की गई। गांव के ही किशोर ने सात वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। वह मदद के लिए चीखी तो मुंह में गन्ने की पत्तियां ठूंस दीं। गन्ने से वार कर उसने बच्ची के प्राइवेट पार्ट को भी चोट पहुंचाई। इस घृणित काम को अंजाम देने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। रात करीब सवा नौ बजे बच्ची का मेडिकल कराया गया। जिसमें दुष्कर्म व प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचाने की पुष्टि हुई है। शाहजहांपुर के खुदागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में सात वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म के बाद निर्भया जैसी हैवानियत को अंजाम दिया गया। यहां पर एक नाबालिग लड़के ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद मासूम के मदद को चीखने पर मुंह में गन्ने की पत्तियां ठूंस दी। इतना ही नहीं उसने गन्ने से वार कर बच्ची के प्राइवेट पार्ट को भी काफी नुकसान पहुंचाया। गांव के ही 15 वर्ष के बच्चे न...

झपकी आई तो जान पर बन आइ,खड़ी ट्रक से भिड़ी पिकअप

चित्र
ज्ञानपुर, भदोही:- कोतवाली क्षेत्र  गोपीगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग पर गेरांई मोड़ के पास शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी जिससे पिकअप का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और हादसे में पिकअप चालक व खलासी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये । जहां सूचना पर दुर्घटना स्थल पर पहुंची  पुलिस ने घायल चालक व खलासी को जिला अस्पताल चेतसिंह में भर्ती करवाया हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि निवासी गांधीनगर, खोजवां का 32 वर्षीय  पिकअप संख्या यूपी 60 ए.टी.4135 का चालक राजेश यादव पुत्र सुरेश यादव व खलासी राजेश विश्वकर्मा पिकअप वाहन से कानपुर से सब्जी लादने जा रहे थे। इसी दौरान जब वे गोपीगंज नगर के  राष्ट्रीय राजमार्ग छतमी स्थित विट्ठलपुर के पास पहुंचा ही था,कि अचानक चालक को नींद की झपकी आ गई । जहां हाईवे किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जहां आसपास के स्थानीय लोग दौड़ कर...

मिशन शक्ति अभियान को पलिता लगा रही खीरी थाने की पुलिस।

चित्र
लखीमपुर खीरी।।योगी आदित्य नाथ का मिशन शक्ति अभियान थानों की दीवार और बैनरों में बढ़ा रहा रौनक। तीन दिन से तहरीर लेकर खीरी थाने का चक्कर लगा रही रेप पीड़ित महिला। नही लिखा गया खीरी थाने में मुकद्दमा। पीड़ित का कहना चाकू की नोक पर किया गया रेप। बिना मेडिकल कराए खीरी थाने की पुलिस बता रही रेप को फर्जी। पीड़ित महिला के पति को भी दबंगो ने लाठी डंडों से पीटा पति को आई चोटे। रेप पीड़ित महिला से बोली खीरी पुलिस तहरीर बदलकर लाओ छेड़छाड़ में मुकद्दमा दर्ज कराओ।

खीरी में अपराधियों के हौसले बुलंद

खीरी में अपराधियों के हौसले बुलंद   जांच करने आए वीडियो पर दबंग प्रधान ने बोला हमला असलहा के दम पर जांच में बाधा डालना चाहता था प्रधान सर्वेश कुमार अपराधी प्रवृत्ति का है प्रधान पहले से हत्या और कई मामले में जेल काट चुका है अवैध  कच्ची दारू के करोबार में भी लिप्त है प्रधान  मोहम्मदी खीरी - कोतवाली मोहम्मदी के ग्राम सरैया विलियम विलियम का पूर्व प्रधान की शिकायत पर आवास और कोटे की जांच करने आए वीडियो व पूर्व प्रधान श्री कृष्ण पर बोला जानलेवा हमला मामला उस वक्त का है जब ब्लाक कुंभी के वीडियो शिकायत पर जांच करने के लिए सरैया विलियम पहुंचे और आवासों की जांच करने लगे वहां फोन पर शिकायतकर्ता पूर्व प्रधान को वीडियो  ने बुलाया पूर्व प्रधान श्री कृष्ण कहां पहुंचे वीडियो द्वारा जांच के लिए फोटो खींचे जा रहे थे जिसे देख वर्तमान प्रधान सर्वेश कुमार आग बबूला हो गया और पूर्व प्रधान को धक्का देकर नाले में गिरा दिया और घर से तमंचा निकालकर वीडियो को जांच करने के लिए रोकने लगा मामला बढ़ता देख वीडियो भी वहां से पूर्व प्रधान को लेते हुए मोहम्मदी कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर प्रधान पर कार...

जनपद लखीमपुर खीरी बाइक सवार की मौके पर मौत 

चित्र
  निघासन-ढखेरवा रोड पर रकेहटी में जिन्दबाबा मजार के पास छेदुई पतिया निवासी बाइक सवार संदीप की बाइक बेकाबू होकर सड़क पर पलटने से मौके पर ही मौत।

<no title>अभी-अभी रकैहती गांव के पश्चिम गन्ना सेंटर के पास गाड़ी नंबर up31ba 3128  के व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया है लगता है कि उसकी मृत्यु भी हो गई है

चित्र

जनपद शाहजहांपुर रोटावेटर से कटकर युवक की दर्दनाक मौत

चित्र
खुटार /शाहजहांपुर क्षेत्र के गांव रायपुर पटियात में रहने वाले मनोज वर्मा का इकलौता 24 वर्षीय बेटा सानू वर्मा आज सुबह को ट्रैक्टर से खेत की जुताई करने के लिए गया था, तभी अचानक वह ट्रैक्टर से पीछे जुड़े रोटावेटर पर गिर गया। जिससे उसकी रोटावेटर में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सानू की अभी दो साल पहले ही शादी हुई थी। उसके एक साल का एक बेटा है ।

मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बूथ केंद्रों पर पहुंचाने की जिम्मेदारी का निर्वहन करें कार्यकर्ता- कुमारी मोनी पांडे॥

चित्र
सिद्धार्थनगर : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को लेकर हमारे देश के ऊर्जावान प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी सर्व समाज को साथ लेकर इस देश को विकास के विजन के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। हमारे भारतीय जनसंघ के मार्गदर्शक हमारे प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जो विचार था अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को प्रथम  पंक्ति में खड़ा करना इसी भाव को लेकर देश के प्रधानमंत्री  6 वर्ष के शासन की उपलब्धियों के साथ अंत्योदय कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। वही देश में 70 वर्षों से कांग्रेस की सरकार थी लेकिन देश के विकास के लिए कोई इमारत की नींव नहीं रखी।  उन्होंने यह उद्बोधन सिद्धार्थनगर जिले के  बांसी मंडल में मोदी सरकार द्वारा किए गए पिछले 6 वर्षों के अंत्योदय प्रयत्न के विषय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए  व्यक्त  की। और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। जैसे आत्मनिर्भर भारत अभियान ,प्रधानमंत्री जनधन योजना ,आयुष्मान   योजना, खुले में शौ...

बाइक क्षतिग्रस्त,दो घायल ! हाइवे पर खोदे गये गड्ढे बन रहे दुर्घटना का सबब स्कार्पियो व बाइक क्षतिग्रस्त,दो घायल

चित्र
                    हाइवे पर एनएचएआई कर्मियों की लापरवाही बन सकती है बड़े हादसे का सबब. रोहनिया-राजातालाब तहसील के वीरभानपुर ग्राम में बीती रात  इलाहाबाद से वाराणसी जाने वाली हाईवे पर एनएचआई के द्वारा रिपेयर के लिए खोदे गए गड्ढे  की जद में आकर राजातालाब से मोहनसराय की तरफ जा रही स्कॉर्पियो तथा एक बाइक सवार भदोही जिला के महाराजगंज के बगल में लीलापुर गांव निवासी प्रदीप कुमार उपाध्याय 35 वर्षीय तथा स्कार्पियो सवार चंदौली जिला के मुगलसराय के पास कैथापुर छिमिया गांव निवासी 25 वर्षीय राजू यादव घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएचआई के द्वारा सड़क रिपेयर के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ा गया था।और लापरवाही का आलम यह है कि किसी प्रकार का बैरिकेटिंग व इंडिकेटर नही लगाया गया।इसके राजातालाब की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार तथा स्कार्पियो सवार का अचानक निगाह पड़ी और बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर गड्ढे की जद में आकर बाइक तथा स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।आने वाले दिनों में एनएचआई  द्वारा इंडिकेटर व बेरिकेटिंग नहीं की गई...

आगामी त्योहार ईद मिलादुन्नबी को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के उद्देश्य से पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न ॥

चित्र
  सिद्धार्थनगर : बृहस्पतिवार को आगामी बारा रबीउल अव्वल त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी अध्यक्षता में एवं प्रभारी क्षेत्राधिकारीअजय कुमार श्रीवास्तव तथा प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कस्बा बांसी थाना क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के इमाम व अन्य संभ्रांत व्यक्तियों की मीटिंग की गई जिसमें सभी कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से शासन द्वारा निर्गत आदेशों निर्देशों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं प्रस्तावित जलसा में सीमित व्यक्तियों की उपस्थिति होने एवं ध्वनि वितरक यंत्र का बिना अनुमति उपयोग ना करने का निर्देश देते हुए उक्त त्यौहार केअवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस को प्रतिबंधित किया गया। उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु सभी से आग्रह व निर्देश दिए गए जिस पर उपस्थित इमामो व संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा उक्त निर्देशों का पालन करने की सहमति प्रदान की गई। इस दौरान S I जीवन तिवारी शशांक सिंह सहित नगर के इमाम व संभ्रांत व्यक्ति निजामुद्दीन नूरी इकबाल अहमद इम्तियाज अली ...

बेसिक शिक्षा मंत्री के गृहजनपद का हाल हुआ बेहाल॥

चित्र
सिद्धार्थनगर : जनपद के गंगाधरपुर हेडमास्टर की लापरवाही का दंश झेल रहे ग्रामीण। अपनी फरियाद लेकर पहुंचे उच्चाधिकारियों की शरण में।  पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगाधरपुर के हेडमास्टर द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने,अंक प्रमाणपत्र व टीसी नहीं देनें को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र दिया है।  अंकपत्र व टीसी नहीं देनें को लेकर ग्रामीणों ने की थी प्राथमिक विद्यालय गंगाधरपुर में तालाबंदी। कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने स्कूल में हेडमास्टर को बंधक भी बनाया था।  ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चों के भविष्य को अधर में रखने वाले दबंग हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई करने से डर रहा है जिले का शिक्षा विभाग। रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर

जनपद शाहजहांपुर जिला चिकित्सा अधिकारी की फेसबुक आइडी हैक

चित्र
बरेली, शाहजहापुर में तैनात जिला चिकित्सा अधिकारी (होम्योपैथी) की फेसबुक आइडी हैक कर उनके संबंधी एवं मित्रगणों से रुपये मांगे गये। आइडी हैक होने की जानकारी पर उन्होंने इसकी शिकायत थाना पुलिस से की है। कैंफर स्टेट कॉलोनी निवासी डॉ. संजीव शर्मा इन दिनों शाहजहांपुर में जिला चिकित्सा अधिकारी (होम्योपैथी) के पद पर तैनात है। बुधवार शाम किसी हैकर ने उनकी फेसबुक आइडी हैक कर ली। इसके बाद उनके कई संबंधियों एवं मित्रगणों से रुपये मागे। उनके मित्रों ने जब इस बाबत जानकारी दी तो वह हक्का-बक्का रह गए। उन्होंने बरेली पहुंचने के बाद सीबीगंज थाने में हैकर के खिलाफ मुकदमा लिखवाने के लिए तहरीर सौपी है। इधर, बरेली जंक्शन में डिप्टी एसएस मुकेश यादव की आइडी भी हैक हो गई। हैकर ने उनके जानने वाले लोगों से 20 हजार रुपये मांगे।

जनपद शाहजहांपुर युवक का फंदे से लटका मिला शव

चित्र
 अलहागंज, शाहजहांपुर युवक का बुधवार सुबह नीम के पेड़ से तहमत के फंदे से शव लटका मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। स्वजन इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। गांव अशरफपुर मिघौल निवासी मिथलेश कुमार मंगलवार रात खाना खाकर घर के बाहर चारपाई पर सो गए थे। सुबह पत्नी पिकी सोकर उठीं तो मिथलेश चारपाई पर नहीं मिले। कुछ देर बाद शौच को जाते समय ग्रामीणों ने गांव से 200 मीटर दूर उनका शव लटका देखा। गुत्थी विवाद व परिवारिक कलह की वजह से आत्महत्या के बीच उलझी हुई है। मिथलेश की तीन बेटियों हैं। प्रभारी निरीक्षक अजब सिंह ने बताया कि परिस्थितियां आत्महत्या की लग रही है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

जनपद शाहजहांपुर खेत जुतवाने गए युवक का क्षत-विक्षत मिला शव

चित्र
कांट, शाहजहांपुर  खेत की जुताई करवाने गए युवक का मंगलवार देर रात क्षत-विक्षिप्त अवस्था में शव पड़ा मिला। स्वजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। क्षेत्र के महमदपुर आजमाबाद निवासी प्रमोद कुमार  गांव के तीन लोगों के साथ अपना खेत जुताने गया था। देर रात तक जब वह वापस घर नहीं पहुंचा तो भाई विनोद खेत पर पहुंचा जहां भाई का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह रात में ही घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्वजनों के अलावा ग्रामीणों से भी घटना की जानकारी ली। विनोद का आरोप है कि खेत पर सभी ने एक साथ बैठकर शराब पी थी। आरोप लगाया कि उसके बाद भाई की हत्या कर दी। आरोपितों ने ट्रैक्टर से गिरने के बाद रोटावेटर से कटने की बात ग्रामीणों को बताई थी। प्रमोद की मौत से उसके चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। अब उनकी जिम्मेदारी पत्नी रेखा पर आ गई है। प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि स्वजनों की तहरीर के आधार पर ही मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी। जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जनपद शाहजहांपुर ट्रक की टक्कर से पिकअप चालक की मौत

चित्र
मीरानपुर कटरा, शाहजहांपुर  ट्रक की टक्कर से मंगलवार देर रात पिकअप चालक की मौत हो गई। मिल्कीपुर खैरपुर गांव निवासी सूरज कुमार मंगलवार रात पिकअप लेकर बरेली जा रहा था। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में मजार के पास ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे के बाद जाम लग गया। सूरज के पिता प्रकाश की खैरपुर में मिठाई की दुकान है। पुलिसकर्मियों की कार में हुई भिड़ंत शाहजहांपुर सदर थाना क्षेत्र के टाउनहाल ओवरब्रिज पर दो पुलिसकर्मियों की कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। सदर पुलिस ने दोनों कारों को थाने में खड़ा करा दिया। ामला विभाग से जुड़ा होने की वजह से दोनों पक्ष कार्रवाई से बचते रहे।

- शाहजहांपुर -भारी मात्रा में बने/अधबने असलहे व शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित 2 अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
  रामचंद्र मिशन पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा      रामचंद्र मिशन थाने की पुलिस ने सूचना के आधार पर बाडीगांव तिराहे के पास गन्ने के खेत से  2 अभियुक्तो को अवैध शस्त्र बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा मे निर्मित व अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र व बनाने के उपकरण बरामद किये। इस सम्बन्ध मे थाना रामचन्द्र मिशन पर मु0अ0सं0 435/2020 धारा 5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर कार्रवाई की  गई। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त अनस पुत्र सरदार खां व माशूक खां पुत्र फैज मोहम्मद बाडीगांव थाना रामचन्द्र मिशन के निवासी है। आरोपियों के पास कई तमंचे व कारतूस बरामद हुए है। पुलिस टीम में व.उ.नि. विनोद कुमार, उ.नि. सुशील कुमार विश्नोई, हेड कांस्टेबल ओमकार सिहं, का. गीतम सिंह, नवल चौधरी, आकाश वर्मा, शिवम चौधरी, दिपांशू मौजूद रहे।

जनपद- शाहजहांपुर अफीम डोडा के साथ युवक गिरफ्तार, साथी फरार

चित्र
जनपद अफीम डोडा के साथ युवक गिरफ्तार, साथी फरार --शाहजहांपुर के चौक मोहल्ले के रहने वाले युवक के पास मिला दस किलो अफीम डोडा शाहजहांपुर(जलालाबाद)। अफीम डोडा की तस्करी कर रहे एक युवक को जलालाबाद पुलिस ने दस किलो डोडा के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।         बीती रात थाना प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम कलक्टरगंज में एक ईट भट्टे के पास घेराबंदी कर अफीम डोडा के साथ चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौक मण्डी निवासी आसिफ पुत्र अजमेरी को  गिरफ्तार किया। उसके पास से एक थैले में भरा दस किलो अफीम डोडा बरामद किया गया। वहीं, उसका साथी परितोष पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी सिकंदरपुर अफगानान जलालाबाद पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आसिफ को जेल भेजा दिया।

पुलिस ने पकड़ी गन्ने के खेत में चल रही कट्टो की फैक्ट्री

चित्र
--- दो आरोपी गिरफ्तार, बड़ी तादाद में असलाह बरामद शाहजहांपुर। गन्ने के खेत में चल रही है असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए रामचंद्र मिशन पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस ने भारी तादाद में निर्मित व अर्ध निर्मित अवैध शस्त्र के अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।         आरसी मिशन थाने के एसएसआई विनोद कुमार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बांडीगांव तिराहे के पास गन्ने के खेत में एक अवैध असलाह फैक्ट्री संचालित है जहां से असलाह बनाकर जनपद के कई हिस्सों में सप्लाई किए जा रहे थे। पुलिस ने उस जगह की घेराबंदी करते हुए छापा मारा तो वहां असलाह बनाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान भारी संख्या में …

रामनगर के सुल्तानपुर गाँव मे कूड़ा घर बनाने को लेकर स्थानीय लोगों में रोष

चित्र
रामनगर के सुल्तानपुर गाँव मे कूड़ा घर बनाने को लेकर स्थानीय लोगों में रोष  ग्रामीण कर रहे धरना कूड़ा घर बनाने का विरोध स्थानीय लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन में महिलाएं भी है शामिल.

कोतवाली मे लाखो की मोबाईल चोरी

चित्र
    वाराणसी कोतवाली थाना क्षेत्र के बुलानाला अग्रसेन डिग्री कालेज के नीचे स्थित एक दुकान का ताला तोड कर तीन लाख रुपये मूल्य के मोबाईल हजारो रुपये नगदी चोरो ने चुरा लिये। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह उसी कटरे किताब कापी की दुकानदार अनिल गुप्ता दुकान खोलने आया तो दुकान का ताला टूटा देख अपने छोटे भाई सुनील गुप्ता को फोन किया।मौके पर पहुची पुलिस जांच कर रही है।

प्रधानमंत्री के स्वच्छता दूत गंगा प्रहरी दर्शन निषाद ने डॉल्फिन का रक्षक बनकर डॉल्फिन बचाया ! 

चित्र
  ( वाराणसी )  ग्राम सभा सोनबरसा  टांडाकला वन क्षेत्र चहनी या के बीच मछली पकड़ते समय  जाल में राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन फंस गई जिसको देखते हुए मछुआरे देश भर में जागरूक कर रहे डॉल्फिन संरक्षण के लिए  दर्शन निषाद गंगा प्रहरी को फोन करके सूचित किया तो उन्होंने फोन पर ही आईडिया दिया कि  जाल को  काटकर  लोकनी में सावधानीपूर्वक रखें ऐसा ही मछुआरे ने किया दर्शन निषाद ने  पहुंचने से पहले ही जिला बना अधिकारी तथा भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून संबंधित वैज्ञानिक तथा अधिकारी को सूचित किया वैज्ञानिकों के सलाह पर की तत्काल डॉल्फिन को जल्द से जल्द कमर भर पानी में डाल दिया जाए वैसा ही   गंगा  प्रहरी दर्शन निषाद के सूझबूझ से किया गया डॉल्फिन को पानी में पुनः रिलीज कर दिया गया गंगा प्रहरी दर्शन निषाद ने बताया कि पूर्वांचल के जनपद वाराणसी चंदौली गाजीपुर प्रयागराज मिर्जापुर में भी डॉल्फिन जगह जगह दिखाई  देते हैं हैं इनका संरक्षण करना हमारा प्रथम प्राथमिकता है क्योंकि 15 अगस्त को लालकिले से अपने संम्बोधन मे प्रधानमंत्री जी ने डॉल्फिन को संरक्षण हे...

* वाराणसी : चर्चित राकेश न्यायिक के घर पुलिस की दबिश, जाने क्या है मामला*

चित्र
वाराणसी में अपने बयानों, बड़े बड़े दिग्गजों और माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले चर्चित राकेश न्यायिक के घर गाजीपुर पुलिस गुरुवार की सुबह दबिश दे रही है। आपको बता दें की राकेश न्यायिक के खिलाफ गाज़ीपुर के सादात थाने में धारा 307 के तहत मुकदम दर्ज कराया गया है। इसी क्रम  में आनन् फानन में  कार्रवाई करते हुए शिवपुर स्थित राकेश न्यायिक के आवास पर भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ शिवपुर एसओ भी मौजूद दिखे। वहीँ दूसरी तरफ राकेश न्याययिक ने बुधवार देर शाम एक वीडियो वायरल करते हुए आरोप लगाया है कि उनके विरोधी गाज़ीपुर के एमएलसी समेत कई बड़े नेता और माफियाों ने मिलकर साजिश के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.इसके साथ ही उन्होंने अपने वायरल वीडियो में बताया है की उनके विरोधी उनकी हत्या करवाना चाहते हैं।                         जमील अख्तर संवादाता वाराणसी

अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की हालत गंभीर

चित्र
ज्ञानपुर, भदोही:-उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की कोतवाली क्षेत्र थानीपुर के पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।      गोपीगंज पुलिस चौकी प्रभारी दयाशंकर ओझा ने गुरुवार को बताया कि बिना हेलमेट लगाए एक बाइक पर सवार दो युवक किसी काम से गोपीगंज की तरफ आ रहे थे, तभी पेट्रोल पंप के पास प्रयागराज से ज्ञानपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को जरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।  उन्होंने बताया, 'हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई और दोनों घायल युवकों को जिला अस्पताल ले गई ।जहां दोनों का उपचार चल रहा है, श्री ओझा ने बताया, 'दुर्घटना करने वाली कार संख्या यूपी 70 इ.एस. 8026 को जब्त कर जांच आरंभ कर दी गई है।           प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संसारापर निवासी 20 वर्ष सद्दीख पुत्र लालमोहम्मद और 21 वर्ष शहबाज अली पुत्र कादिर एक बाइक से गोपीगंज की तरफ जा रहे, वे जैसे ही थानाक्षेत्र गोपीगंज के थानीपुर स्थित पेट्रोल पंप के...

कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा प्लेटलेट देने वाले वाराणसी इस युवा रचा इतिहास

चित्र
वाराणसी के ब्लड कमांडो एवं साधना फाउंडेशन के संस्थापक सचिव सौरभ मौर्या ने रचा इतिहास, कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा प्लेटलेट देने वाले बने पहले भारतीय।  ⚡कोरोना महामारी में जहां लोग डरे सहमे हुए रह रहे थे, वही वाराणसी के ब्लड कमांडो एवं साधना फाउंडेशन के संस्थापक सचिव सौरभ मौर्या ने बिना डरे जरूरतमंदों की निरंतर सेवा की और रचा इतिहास, कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा प्लेटलेट देने वाले बने पहले भारतीय। संस्था के राष्ट्रीय प्रबंधक एवं मीडिया प्रभारी डॉ के एन पांडेय ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड्स ने हमारे संस्थापक सचिव सौरभ मौर्या को इस उपलब्धि के लिए "इंडियन वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर" से नवाजा है। इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड्स द्वारा यह सम्मान सिर्फ संस्था ही नही बल्कि पूरे काशी के लिए गर्व की बात है, संस्था खुशी की लहर दौड़ गयी है। डॉ पांडेय ने बताया कि सौरभ द्वारा अब तक 42 बार रक्तदान और 52 बार प्लेटलेट दान के साथ कुल 94 बार रक्तदान किया गया है, इसके साथ ही साथ सौरभ द्वारा उनके शरीर के अंग एवं पूरी देह भी दान की जा चुकी है।

पत्रावली गायब होने पर मुकदमा किया गया दर्ज ॥

चित्र
पत्रावली गायब होने पर मुकदमा किया गया दर्ज ॥ सिद्धार्थनगर : जनपद के तहसील डुमरियागंज अंतर्गत हरीश बनाम सकटू  ग्राम भानपुर रानी की दाखिल खारिज की पुरानी पत्रावली गायब होने पर थाना डुमरियागंज में मुकदमा दर्ज किया गया है तहसीलदार डुमरियागंज को निर्देशित किया गया है  कि दोषी कर्मचारियों का उत्तर दायित्व निर्धारित कर विभागीय कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा नवीन न्यायालय की पत्रावली पुनर्गठित करें।राजस्व ग्राम डुमरियागंज में चकबंदी प्रक्रिया के दौरान  फर्जी आदेश  चकबंदी खतौनी में दर्ज किए गए हैं  तथा खतौनी भी फटी हुई है ।तहसीलदार डुमरियागंज को निर्देशित किया गया है की चकबंदी न्यायालय की पत्रावली उसे मिलान कर ही अभिलेखों के दुरस्तीकरण की आख्या प्रेषित करें ।तहसीलदार डुमरियागंज की अध्यक्षता में तहसील डुमरियागंज में हुई अभिलेखों से छेड़छाड़ या हेरा फेरी आदि के संबंध में जांच टीम गठित की गई है ताकि तहसील डुमरियागंज अंतर्गत अभिलेखों को दुरुस्त किया जा सके एवं पूर्व दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा सके। रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर

पराली जलाने के मामले में 11 नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज ॥

चित्र
सिद्धार्थनगर : जनपद के तहसील डुमरियागंज अंतर्गत ग्राम तुरकौलिया में पराली जलाने का प्रयास किए जाने पर मोहम्मद बकरीदी, मोहम्मद ताज, राम लखन आदि सहित 11 व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा थाना पथरा बाजार में दर्ज कराया गया है साथ ही प्रत्येक व्यक्ति से ₹10000 वसूली के लिए आदेश भी किया गया है एवं कंबाइन मालिक के विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई करते हुए कंबाइन को सीज करने का आदेश दिया गया है और थानाध्यक्ष पथरा द्वारा गिरफ्तार कर प्रत्येक को ₹100000 से पाबंद की कार्रवाई भी की जा रही हैं। वहीं तहसील डुमरियागंज अंतर्गत ग्राम हटवा थाना भवानीगंज में जिला बस्ती के ग्राम निवासी छितिरपुर द्वारा ग्राम हटवा में मौजूद खेत पर पराली जलाने का प्रयास के कारण प्राथमिकी दर्ज करने के साथ रुपए 10,000 वसूली का आदेश दिया गया है ,साथ ही कंबाइन मशीन के मालिक के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई करते हुए कंबाइन मशीन को सीज करने का निर्देश थानाध्यक्ष भवानीगंज को दिया गया है और और एक लाख से पाबंद करने हेतु निर्देशित किया गया है।  रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर

*सीतापुर में अन्नदाताओं पर हो रहा अत्याचार किसानों को किया जा रहा आत्महत्या करने को मजबूर-- 

चित्र
Raj gaurav Mishra  Manpur sitapur एक ओर सरकार किसानों को धान का मूल्य 1868₹ दे रही है लेकिन क्रय केंद्रों पर किसानों को अपना ही धान बेचने के लिए युद्ध से कम संघर्ष नही करना पड़ रहा । क्रय केंद्र पर जब किसान जाते है तो उसे तरह -तरह के नियम और कानून बताये जाते है जिससे वह विवश होकर अपना धान 800-900 में बेचने को मजबूर हो जाता है। अगर हमारे देश के अन्नदाताओं को इस प्रकार प्रताड़ित किया जायेगा तो आने वाले समय मे वह कैसे कृषि करेगा । एक ओर सरकार किसानों की आय दो गुना करने का सपना देख रही है लेकिन हमारे ज्यादातर भ्रष्ट ,लापरवाह नेताओं और अधिकारियों की वजह से किसान अपनी फसल का उचित मूल्य नही पा रहे जिसके कारण वह कर्ज में डूब जाते है और मजबूर होकर उन्हें आत्महत्या जैसी घटना को अंजाम देना पड़ता है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि हर चीज का मूल्य उसे बनाने वाले खुद निर्धारित करते है लेकिन किसान की फसल का मूल्य वह खुद नही निर्धारित कर सकता। ऐसे ही किसानों का शोषण होता रहा तो वह दिन भी दूर नही जब हमारा देश अनाज के लिए तरसेगा।  हमारे किसान भाई दिन - रात ,दोपहर,चिलचिलाती धूप ,गर्मी,बरसात,आंधी जैसी विपरी...

जनपद शाहजहांपुर योगी सरकार में अधिकारियों की मिलीं भगत से कोटेदार कर रहे मनमानी... 

चित्र
खुटार /शाहजहॉपुर खुटार ब्लॉक के गाँव सुजानपुर में कोटेदार कर रहे हैं मनमानी गरीबों का डकार रहे हैं गल्ला  ग्राम पंचायत सुजानपुर के ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार अपनी मनमानी करने से वाज नहीं आतें है ग्रामीणों का कहना है कि 5 यूनिट के हिसाब से 25 किलो गल्ला बनता है मगर कोटेदार की दबंगई और अधिकारियों की मिलीं भगत से 20 किलो ही गल्ला दिया जाता है    तथा राशन कार्ड के नाम पर 800 500 रुपये की मांग की जा रहीं हैं  इस संबंध में सप्लाई इंस्पेक्टर पुवायां से जानकारी लेनी चाही  मगर सप्लाई इंस्पेक्टर का मोबाइल नहीं उठ रहा हैl  जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट

शासन की मंशा पर पानी फेर रहे कतिपय ग्राम पंचायत अधिकारी॥

चित्र
सिद्धार्थनगर : केन्द्र सरकार व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां एक तरफ भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चला रखी है और कार्रवाई भी की है परन्तु वहीं कतिपय अफसरशाहों व नौकरशाहों द्वारा अधिक से अधिक कमाई के चक्कर में सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। जिसका उदाहरण जनपद के समस्त विकास खण्डों में बनाये गये ग्रामीण शौचालय है। जहां पर  स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सरकार द्वारा पहले शौचालय फिर देवालय की तर्ज पर योजना चलाकर हर घर मैं शौचालय का लक्ष्य रखा गया और इसके लिए बड़े पैमाने पर शासन द्वारा भारी भरकम सभी ग्राम पंचायतों को बजट भी उपलब्ध कराया गया परंतु सरकार की इस योजना को पलीता लगाते हुए अधिकांश गांवों के ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी शौचालय का पैसा हजम कर गए और कहीं दीवार तो कहीं गड्ढा बनाकर  कोरमपूर्ति  कर दिया गया। वहीं विकास खंड बांसी के ग्राम पंचायत कदमहवा  के टोला कुशलपुर के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी ने मिलकर शौचालय के नाम पर  आया लाखों रुपया हजम कर गए और कागजी कोरम पूरा कर शौचालय निर्माण दिखा दिए। कुछ शौचालय लाभार्थी ने बताया कि प्रधान ने ग...

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे