*जनपद लखीमपुर खीरी! ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम नें मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों में बाँटी दवाइयाँ*
शनिवार को ऑल इंडिया पयाम-ए-इंसानियत फ़ोरम लखनऊ की लखनऊ यूनिट ने जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लाक ईसानगर के ग्राम मिर्ज़ापुर में एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों गरीब और ज़रूरत मन्द लोगों का इलाज किया गया और दवाएं बांटी गई । इस मौके पर संस्था के सदस्य डॉ 0 सऊदुल हसन नदवी ने कहा कि आज भी हमें अपने पुर्वजों से सीख लेना चाहिए कि हालात चाहे जैसे भी हों वो लोग बिना जात पात या धर्म देखे एक दूसरे की मदद करते रहते थे इसी कारण हमारा देश आज महान है उन्होंने कहा कि ये देश अपना है यहाँ के लोग अपने हैं । और हमें अपने हर देशवासी की ख़िदमत और सहयोग करना चाहिए । वहीं संस्था के शफ़ीक़ चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान बहुत लोगों को चिकित्सकीय सुविधाओं में बहुत दिक्कत हो रही है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसीलिए ऑल इण्डिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ लाक डाउन के बाद से लगातार लोगों की बड़े पैमाने पर इंसानियत के नाते मदद करती रही है । उन्होंने बताया कि हजरत मौलाना अबुल हसन अली नदवी (अली मियां) द्वारा स्थापित ऑल इण्डिया पायामे इंसानियत फोरम जो कि एक बगैर राजनीतिक समाज सेवी संस्था है जो कई वर्ष...