**युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या**
शाहजहांपुर/रौजा। अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ग्राम हथोड़ा बुजुर्ग निवासी रामसरन के 35 वर्षीय पुत्र सत्यपाल ने शनिवार की सुबह अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि सत्यपाल शराब पीने का आदी था और नशे की हालत में उसने फांसी लगा ली है।