सरकारी संपत्ति रजिस्टर के सत्यापन में उपजिलाधिकारी डुमरियागंज ने अतिक्रमण कारियों पर चलाया डंडा ॥

 


सिद्धार्थनगर : जनपद के तहसील डुमरियागंज अंतर्गत ग्राम पंचायत विथरिया में सरकारी संपत्ति रजिस्टर का सत्यापन किया गया, जिसमें निम्न कार्रवाई का निर्देश राजस्व टीम और संबंधित विभागों को को दिया गया


नवीन परती और बंजर में अनुसूचित जाति एवं अन्य गरीब परिवार जो 10 साल से अधिक समय से सरकारी भूमि पर घर बनाकर रह रहे हैं ऐसे परिवारों की संख्या 50 से अधिक है। उन परिवारों के घर उजड़ने न पाए इसलिए ऐसी जमीनों को 15 दिवस के अंदर उन्हीं परिवारों के नाम किए जाने ,विनियमितीकरण किए जाने का निर्देश दिया गया।


 ग्राम पंचायत विथरिया में नवीन परती और बंजर की जमीनों को लाभ से वंचित गरीब एवं पात्र परिवारों को पट्टा करने का निर्देश दिया गया। कम से कम 50 आवासीय पट्टा गरीबों को 15 दिवस के अंदर किया जाएगा।


पशु चिकित्सालय के बगल में एक गरीब मुस्लिम परिवार लगभग 20 साल से रह रहा था जो पशु चिकित्सालय की भूमि है और पशु चिकित्सालय भी बना हुआ है, ऐसे गरीब परिवार को भी पट्टा देकर विस्थापित करने हेतु राजस्व विभाग को निर्देशित किया गया। पशुपालन विभाग को चेतावनी निर्गत की गई है कि पशुपालन विभाग की सरकारी बिल्डिंगों की सुरक्षा स्वयं करें। यदि अवैध कब्जा होता है तो पशुपालन विभाग की भी जिम्मेदारी और उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।


यूनानी चिकित्सालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया। यूनानी चिकित्सालय की बाउंड्री बनवाने हेतु अवैध कब्जा हटाने का नोटिस जारी किया गया है स्वास्थ्य विभाग को भी अपनी संपत्ति सुरक्षित करने एवं अवैध अतिक्रमणकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पीडब्ल्यूडी को भी निर्देशित किया गया है की यूनानी चिकित्सालय के अगल-बगल हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने कि नियमानुसार प्रक्रिया प्रारंभ करें और 15 दिवस के अंदर अवैध अतिक्रमण हटाए। यदि अवैध अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो मुकदमा दर्ज कराएं और साथ ही थानाध्यक्ष भवानीगंज को निर्देशित किया गया कि अवैध अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध एंटी भू माफिया अंतर्गत गुंडा गैंगस्टर आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज करे।


 


रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स