*फरियाद लेकर कोतवाली पहुंचे पीड़ितों को पुलिस ने पीटा*
पीड़ित अनशन पर एसपी कार्यालय पहुंचे यह सनसनी खेज घटना नगर के चौधराना मोहल्ला अम्बेडकर कालोनी की है
जायस,अमेठी। जायस पुलिस सवालों के घेरे में उस समय आई जब एक पीडित ने बहन की पिटाई ससुराली जनों द्वारा किये जाने की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे फरियादी की ही पुलिस ने पिटाई कर दी। आरोप है कि पुलिस फरियाद सुनने की बजाय उल्टा पीड़ित की ही पिटाई कर दी और रात सुलह भी करवा दिया।
बीती रात करीब 8 बजे नगर के मोहल्ला चौधराना स्थित अम्बेडकर कालोनी में अर्जुन पुत्र रामचंद्र के बहन के ससुराली जन पहुंचे और मोटर साइकिल व सोने की चैन की मांग को लेकर मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित जब रात 8 बजे कोतवाली अपनी फरियाद लेकर पहुंचा तो पुलिस ने इंसाफ की बजाय पीड़ितों की ही पिटाई शुरू कर दी। यही नहीं पुलिस ने कोतवाली में ही दोनों पक्षों के बीच में सुलह समझौता भी करा दिया। लेकिन रात 11 बजे विपक्ष टेम्पों से आधा दर्जन से अधिक लोग आकर पुनः पिटाई कर दी। पुलिस की इस कार्यशैली से नाराज पीड़ित परिजन परिवार के संग सुबह 5 बजे से ही एसपी कार्यालय पर अनशन पर बैठ गए। उधर मामला संज्ञान में आते ही एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने इस पूरे प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज को दे दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों की ओर से क्रमशः अर्जुन पुत्र रामचंद्र व राहुल पुत्र हरिशरण की तहरीर पर चार चार लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर अर्जुन व राहुल का शांतिभंग में चालान भेजा गया है। इसके अलावा दोनों पक्षों ने पुलिस पर कोतवाली में ही पिटाई करने का आरोप लगाया है। जिसकी जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।