ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेश राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए, डॉक्टर नवाज उल हक
ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेश राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए,
डॉक्टर नवाज उल हक
अजमेर, जेएलएन अस्पताल के यूनानी चिकित्सक डॉक्टर मोहम्मद रोशन को यूनानी ऑफिसर स्विंग के अध्यक्ष बनाए गए हैं, तो संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्ताक अहमद के जरिए दी गई जानकारी के मुताबिक नवाजुल हक हाल ही में गंज स्थित यूनानी चिकित्सालय से सेवानिवृत्त हुए हैं। जे एल एन अस्पताल के डॉक्टर रोशन को भी परदेस में पदाधिकारी बनाया गया है।