नशीली दवाओं के साथ एक और वाहन चोर गिरफ्तार
मसूरी। आजकल थाना मसूरी क्षेत्र में नकली नंबर प्लेट लगी बाइक और नशीली दवाओं के साथ चोरों के पकड़े जाना का सिलसिला जारी है। एक और वाहन चोर डासना निवासी शानू को 465 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नकली नंबर प्लेट लगाकर बाइक लेकर भाग रहा था। आरोपी की जामा तलाशी में अल्प्राजोलम की 465 नशीली गोली भी बरामद हुई हैं।
शानू ने थाना बिसरख, गौतम बुद्ध नगर से एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की थी। उन्होंने बताया कि शानु पर एनडीपीएस एक्ट सहित 9 मुकदमे दर्ज हैं।