*मंडुवाडीह स्टेशन का नाम हुआ बनारस*
*वाराणसी के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम अब बनारस हो गया है रेलवे स्टेशन पर अंग्रेजी और हिंदी में अब बनारस नाम लिखा जाएगा ,नाम बदलने पर केंद्र सरकार ने अनापत्ति पत्र के आधार पर राज्यपाल ने अनुमति दे दी है बृहस्पतिवार को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके जानकारी दी की वही पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे बोर्ड के अधिकारिक पत्र का इंतजार किया जा रहा है 18 अगस्त को मंडुवाडीह का नाम बदलकर बनारस रखने का गृह मंत्रालय से आदेश जारी हो गया था राजपाल ने भी हरी झंडी दे दी है प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उनके संसदीय क्षेत्र काशी में मंडुवाडीह का नाम बनारस होने पर भाजपा सहित पुरे वाराणसी में जगह जगह खुशियां मनाई गई*
*Reporter. Jameel akhtar varanasi*🎙️📹