*कपसेठी थाना क्षेत्र के सरावां गांव में युवक ने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारी,मौत*
जमील अख्तर संवादाता वाराणसी *कपसेठी थाना क्षेत्र के सरावां गांव में युवक ने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारी,मौत*
वाराणसी/कपसेठी थाना क्षेत्र सरावां गांव के अजय जायसवाल उर्फ गोलू ने देर रात खुद के लाइसेंस हथियार से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
मौके पर थानाध्यक्ष कपसेठी पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर जांच कर रही हैं।
आस पास के कुछ लोगों से पुछताछ में बताया गया कि किसी लड़की से प्रेम प्रपंच का मामला चल रहा था।
मरने से पहले सुशाइड नोट लिखकर आत्महत्या किया ।
कपसेठी पुलिस मामलें की जांच में जुटी