*कैन्ट थाना प्रभारी राकेश सिंह न्यायालय सुरक्षा चौकी प्रभारी तरुण कश्यप मय फोर्स पैदल गश्त कर कचहरी चौराहे
जमील अख्तर संवाददाता वाराणसी *कैन्ट थाना प्रभारी राकेश सिंह न्यायालय सुरक्षा चौकी प्रभारी तरुण कश्यप मय फोर्स पैदल गश्त कर कचहरी चौराहे के समीप स्थित मीट की दुकानों के पास खड़ी बेतरतीब गाड़ियों के लिये दुकानदारों को चेताया नही मानने पर दी कार्यवाही की चेतावनी।पैदल गश्त के माध्यम से कचहरी गोलघर चौराहे से पक्की बाजार तक सभी दुकानों पर वाहनों को बेतरतीब खड़ी होने पर सख्त चेतावनी के साथ यातायात बाधित होने पर कार्यवाही की सभी को दी चेतावनी।*👇🏼👇🏼