*जनपद शाहजहांपुर युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, गंभीर घायल*
तेज रफ्तार वाहनों का सड़कों पर कहरl
कलान सड़क पार कर रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फर्रुखाबाद बदायूं स्टेट हाईवे कलान थाना क्षेत्र बाराकलां समीप सनाय मोड पर कलान से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ! सनाय निवासी राजपाल का 12 वर्षीय पुत्र साईकिल पर बाराकला से सनाय वापस घर जा रहा था, सनाय मोड़ तिराहे पर पहुंच पाया तभी अचानक आई तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी जिससे युवक साइकिल सहित नीचे खाई में जा गिरा! वहां से निकल रहे राहगीरों ने सूचना स्थानीय चौकी पर दी, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक निजी वाहन की मदद से घायल युवक को नजदीकी सीएचसी कलान भिजवाया।
वर्जन -
वहीं थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह भदोरिया ने बताया अभी परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी युवक को इलाज के लिए सीएससी भिजवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा हैl