*जनपद शाहजहांपुर वाह रे स्वच्छता का ढिंढोरा पीटने वाले नगर निगम अधिकारी***
करोड़ो की योजनाओं पर लगा चूना,शौचालयों का कोई उपयोग नही
शाहजहांपुर। लगभग 1 वर्ष पहले पूरे नगर में विभिन्न स्थानों पर शौचालय बनाये गए।
आज उनका क्या उपयोग हो रहा हैl
ये जो तस्वीरे आप देख रहे है ये हनुमतधाम गेट नंबर 6 जोकि केसरीनंदन स्वीट हाउस के पास हनुमतधाम नए पुल को रोड पर स्थित हैl
इन गंदे शौचालयों में जानवर तक जाने में शर्म कर रहे है, फिर भला इंसान क्यो जाए।
आज इन शौचालयों की क्या दशा है,,आप साक्षात देख सकते है,,,आप पूरे नगर में किसी भी शौचालय में जाकर देखे तस्वीरे इसी प्रकार की मिलेगी।
इस पर निगम के अधिकारियों ने कभी शायद विचार ही नही कियाl
करोड़ो रूपया बर्बाद करने के बाबजूद भी आज जनहित में उसका कोई उपयोग नही है, कारण सिर्फ इतना है उन शौचालयों में नगर निगम का कोई सफाईकर्मी सफाई नही करने जाता है।
करोड़ो रूपये की योजनाओं से बने इन गंदे शौचालयों पर न तो कभी मंत्री जी की नज़र पड़ती है और न ही नगर आयुक्त महोदय की।