*जनपद शाहजहांपुर शराब के बकाया को लेकर मारपीट, जांच में लूट का आरोप निकला गलत*
छोटी सी मारपीट में भी तूल देने के लिए अक्सर दिखाई जा रही लूट
शाहजहांपुर अल्हागंज
अल्हागंज थाना क्षेत्र के गांव रावतपुर की मोड़ के पास 18 सितंबर की शाम को ग्रामीण तथा शराब के सेल्समैन के मध्य हुई मारपीट एवं धक्का-मुक्की की घटना को चश्मदीद गवाहों ने सही बताया लेकिन सेल्समैन से एक लाख अड़तीस हजार रुपए की लूट होने की घटना को झूठा बताया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में रावतपुर की मोड़ के पास देसी शराब की दुकान थी जिस पर सेल्समैन नेम सिंह तथा सहायक दिनेश कार्यरत था। इसी दौरान गांव रावतपुर के ही निवासी जयपाल सिंह चौहान ठेके से शराब की खरीदारी करके पीते थे दोनों के बीच अच्छी जान पहचान थी जिसके चलते शराब के पैसे जयपाल उधार कर देते थे। शराब का ठेका वहां से खत्म हो गया लेकिन कुछ रुपए जयपाल सिंह से बकाया रह गए थे। बताते हैं शुक्रवार के सायं 3: से 5: बजे के बीच ठेकेदार नेकराम तथा सहायक दिनेश बाइक से रावतपुर गांव की मोड़ के पास दुकान के सामने पहुंचे और गांव वालों को भला बुरा कहने लगे मौके पर मौजूद गजेंद्र सिंह निवासी भुड़िया सुरेश मिश्रा गंगाराम कश्मीर सिंह यादव पप्पू सिंह यादव जुगनू पंडित रावतपुर आदि ने बताया कि ग्रामीणों ने दोनों के द्वारा दी जा रही गाली गलौज का विरोध किया इसी बीच ठेकेदार नेकराम ने अपने फोन से जयपाल सिंह चौहान रावतपुर को भला बुरा कहते हुए बुलाया और गाली गलौज करने लगा तथा बकाया रुपए भीम आगे इसी को लेकर दोनों के बीच हल्की मारपीट हुई मौके पर नेकराम का मोबाइल गिर गया जिसे मौके पर पहुंची पुलिस को विवेक नाम के युवक ने दे दिया। कुछ ग्रामीणों ने दोनों पक्षों के बीच बीच बचाव करते हुए मौके से चले जाने को कहा। ग्रामीणों के मुताबिक मौके से दोनों पक्ष ले गए बाद में ठेकेदार नेम सिंह ने जयपाल सिंह चौहान तथा दो अन्य के विरुद्ध एक लाख अडतीस हजार तमंचे की नोक पर लूटने का आरोप लगाते हुए तहरीर पुलिस को दे दी।
एस ओ मान बहादुर सिंह ने बताया की दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज मारपीट शराब के बकाए की वसूली की वजह से हुआ लूट की घटना झूठी है जांच की गई गवाहों ने केवल मारपीट की घटना को ही तस्दीक किया है कार्रवाई की जा रही है।
एक सप्ताह में लूट की दो घटनाएं, जांच में दोनों फर्जी
थाना क्षेत्र में 1 सप्ताह के अंदर लूट की दो घटनाएं प्रकाश में आई जो कि जांच में दोनों फर्जी पाएंगे क्षेत्र के हुल्लापुर चौराहे से रघुनाथपुर और रावतपुर गांव के पास की घटनाएं हैं प्रथम घटना 11 सितंबर को एक बस कंडक्टर और यात्रियों के बीच किराया को लेकर हुई मारपीट में कंडेक्टर ने 5 हजार की लूट का आरोप लगाया था जो जांच में फर्जी पाया गया इसी तरह 18 सितंबर को सेल्समैन द्वारा अपने संबंधित से पैसों को लेकर हुए लेनदेन पर हुई मारपीट को भी कुछ लोगों ने तूल देते हुए लूट का नाम देकर तहरीर दी गई जिसे पुलिस ने जांच पड़ताल कर ग्रामीणों के बयान दर्ज किए जिसमें लूट की घटना फर्जी पाई गई l
वर्जन:-
घटना शराब के पैसे के तगादे को लेकर हुए विवाद को लेकर था लेकिन संबंधित व्यक्ति ने लूट की घटना बताकर तहरीर दी थी जांच में झूठा पाया गया है एस एच ओ कार्रवाई कर रहे हैं।
ब्रम्ह पाल सिंह (क्षेत्राधिकारी, जलालाबाद)