**जनपद शाहजहांपुर पुलिस की लापरवाही से हुई महिला की हत्या***
दबंगों ने महिला को लात घूसों से पीट पीटकर किया मरणासन्न
पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
शाहजहांपुर_रौजा। नाली के विवाद में हुई मारपीट में एक महिला की लात घूसों लाठी डन्डो व ईंट से सर कुचल कर मरणासन्न कर दिया। उसे बचाने के लिए जब उसकी पोती आई तो उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। गंभीर रूप में घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के संबंध में मृतका के पुत्र ने थाने में छह लोगों के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम चौरा अजीजपुर निवासी बच्चूलाल की पुत्री मीरा ने बताया कि उसके पड़ोसी राधेश्याम से नाली के निकास को लेकर गुरुवार को कहासुनी हो गई थी। उसके बाद वह थाने आई लेकिन थाने आने पर पुलिस ने उनकी एक न सुनी उल्टा पुलिस ने पीड़ित पक्ष को ही गाली गलौज करते हुए थाने से भगा दिया। जिसके कारण उसकी मां वापस चली गई, शुक्रवार की दोपहर गुड्डी पत्नी राधेश्याम, रंजीत कुमार पुत्र राधेश्याम, विजय कुमार पुत्र राधेश्याम, संतराम पुत्र छंगालाल, महेश कुमार पुत्र संतराम, राधेश्याम पुत्र छंगा लालआदि बच्चू लाल के घर में घुस आए और गाली गलौज करने लगे। जब घर पर मौजूद लोगों ने उसका विरोध किया तो उनकी लातों से पिटाई कर दी, इतना ही नहीं बच्चू लाल की पत्नी सरबत्ता (65) वर्ष को पकड़ कर अपने घर के अंदर ले गए, जहां उनकी लात, घुसों व ईटों से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जब इस घटना की जानकारी सरबत्ता के पुत्र ओमपाल व कप्तान को लगी तो वे मौके पर आए, गंभीर रूप में घायल अपनी मां को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे, मगर बीच रास्ते में ही सरबत्ता ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से हमलावर फरार हो गए हैं। इस घटना के संबंध में मृतका के पुत्र कप्तान ने छह लोगों के विरुद्ध रौजा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना अध्यक्ष रोजा राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया घटना के संबंध में वादी कप्तान पुत्र बच्चू लाल की तहरीर पर धारा 147, 148, 149, 302, 323, 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
!!अगर पुलिस कार्रवाई करती तो न होती हत्या!!
मृतका की बेटी मीरा ने बताया कि मामूली विवाद के चलते उसकी शिकायत लेकर उसकी मां सरबत्ता अपनी पोती प्रयंशा के साथ थाने पर आई थी। लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और ना ही कोई कार्यवाही की। बताया जाता है कि घटना के दिन भी यह लोग थाने आए थे लेकिन रौजा पुलिस ने दबाव के कारण उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण छोटी सी घटना ने हत्या का रूप ले लिया। बताया जाता है कि आरोपी संतराम की पुत्रवधू रौजा से नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है। जिसके कारण पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी।