*जनपद शाहजहांपुर चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने ट्रांसफार्मर मंगाने के लिए शाहजहांपुर भेजा वाहन*
*जनपद शाहजहांपुर चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने ट्रांसफार्मर मंगाने के लिए शाहजहांपुर भेजा वाहन*
एक बजे तक बिधुत सप्लाई शुरू हो सकती हैं
खुटार(शाहजहांपुर)चौबीस घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नगर का मेन ट्रांसफार्मर फूका होने के कारण नगर में आधे से ज्यादा नगर वासियों को विद्युत सप्लाई नहीं मिल पा रही हैं।मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने नगर पंचायत कर्मचारियों एवं जेसीबी मशीन भेज कर ट्रांसफार्मर उतरवाया और उसे भेजकर नया ट्रांसफार्मर मंगवाने के लिए वाहन शाहजहांपुर भेजा।उम्मीद है कि रात्रि करीब एक बजे तक विद्युत सप्लाई नगर वासियों को मिल सकेगी। भीषण गर्मी में बगैर बिजली के लोगों को रहना मुश्किल पड रहा है चेयरमैन अनुपम शुक्ला द्वारा किए गए इस कार्य की लोगो ने सराहना की।