जालसाज गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता ॥
सिद्धार्थनगर: जनपद के पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष तिवारी के दिशानिर्देश पर एस ओ जी टीम व शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष राम आशीष यादव ने अपने टीम को लेकर जालसाजी करने वाले 03 शातिर अभियुक्त को किये गिरफ्तार। और 700000 रू नगद, व 01 टाटा कार व 01 मोटरसाइकिल बरामद भी किया। सभी अभियुक्त थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ के बाताये जा रहे है। आपको बता दें पुलिस टीम की इस कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर राम अभिलाष तिवारी ने गिरफ्तार करनेवाले पुलिस टीम को नगद बीस हजार इनाम दिये और अभियुक्तो के भेजा गया जेल उक्त बातो की जानकारी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर राम अभिलाष तिवारी ने मीडिया से प्रेसवार्ता के दौरान बताये कि ये शातिर अपराधी है
रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर