गांव के पोखरे मे मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका ॥
सिद्धार्थनगर - जनपद के शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के बहुली गांव के कुछ दूर पोखरे मे एक युवक का शव मिला है। परिजनों का कहना है कि किसी नुकीले हथियार से युवक की आंखें फोड़ कर हत्या की गई है। इस घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस टीम मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। मृतक दीपक कुमार (19) की मां मीना ने बताया कि वृहस्पतिवार को रात लगभग 10बजे तक सभी लोग जाग रहे थे मेरे पति दुखहरन रिश्तेदारी में गये हुए थे और दीपक बाहर चारपाई बिछा कर लेटा हुआ था। उसके थोड़ी ही दूरी पर मै सोई हुई थी पर सुबह उठकर देखी तो दीपक बिस्तर पर नहीं था। हालांकि दीपक का मोबाइल और टाॅर्च बिस्तर ही पर था। काफी देर तक उसके वापस न लौटने पर तलाश शुरू की गई पर कहीं कोई पता नहीं चलने पर स्थानीय थाना शोहरत गढ़ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसी दौरान गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर चंदई पोखरे मे कुछ लोगों ने युवक का शव देखा। खबर पाकर परिजन भी पोखरे पर पहुंचे और शव की शिनाख्त दीपक के रूप में की गई। शव को देखकर ऐसा लगता है कि दीपक की आंखें फोड़ी गईं हैं वहीं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि एसएचओ शोहरतगढ़ ने बताया कि मौत का कारण पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।
रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर