डुमरियागंज विधायक की मौजूदगी में किसानों में कुल 57510रू के चेक वितरण किये गये ॥
सिद्धार्थनगर : जनपद के डुमरियागंज क्षेत्र में 2019 का गेंहू की फसल आग से जल गयी थी वह आज सहियापुर मंडी में संजय मिश्र कार्यालय प्रभारी-विधायक डुमरियागंज एवं जिला महामंत्री संगठन हिन्दू युवा जनपद सिद्धार्थनगर और साथ में सहियापुर मंडी सचिव अमित गुप्ता के द्वारा चेक वितरण किया गया है। कुल चेक 57510 रुपया का वितरण किया गया
ग्राम पंचायत इटवा वक्शी में 11लोगों को फसल जलने पर चेक वितरण किया गया है।
रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर