*डीआईओएस कार्यालय के हेडक्लर्क सड़क दुर्घटना में मरणासन्न, रेफर*
*आफिस से घर जाते इब्राहिमपुर गांव के पास हुआ हादसा*
ज्ञानपुर, भदोही:- कोतवाली क्षेत्र गोपीगंज के ज्ञानपुर मार्ग स्थित इब्राहिमपुर गांव के पास शनीवार को देर शाम लगभग 8:00 बजे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल होकर बाइक समेत जहाँ सड़क पर बीचोंबीच गिरकर मरगासन्न हो गया।वहीं बाइक भी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है। आसपास के लोगों की मदद से गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया,जहां चिकित्सकों ने युवक की हालत काफी चिन्ताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
गोपीगंज थाना क्षेत्र के अमवा माफी गांव निवासी 54 वर्षीय त्रयम्बकनाथ पान्डेय जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में हेडक्लर्क पद पर कार्यरत है। शनिवार को आफिस के कामकाज से कुछ देर तक रूककर काम से खाली होकर देर शाम 8:00 बजे बाइक पर सवार घर की तरफ जा रहे थे। वे जैसे ही ज्ञानपुर-गोपीगंज मार्ग के मध्य इब्राहिमपुर के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार से किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह से जख्मी होकर तड़पने लगे। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकरी पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहाँ चिकित्सकों ने हालात मरणासन्न देख तत्काल ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया है।
*रास्ते में दम तोड़ा, अज्ञात पर केस*
इब्राहिमपुर के पास सड़क हादसे में घायल ने ट्रामा सेंटर जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।परिजनों के अनुसार अधेड़ त्रयम्बकनाथ शनिवार शाम को बाइक से डीआईओएस कार्यालय से अमवा माफी घर वापस लौट रहे थे।इस दौरान रास्ते में किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज से ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।