चौकाघाट दोहरे हत्याकांड के आरोपी विवेक सिंह 'कट्टा' की वाराणसी कचहरी में पेशी*
जमील अख्तर संवादाता वाराणसी *चौकाघाट दोहरे हत्याकांड के आरोपी विवेक सिंह 'कट्टा' की वाराणसी कचहरी में पेशी*
⚡वाराणसी। चौकाघाट डबल मर्डर केस में जौनपुर जिला कारागार से वारंट बी पर तलब करके आरोपी विवेक सिंह 'कट्टा' को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेंद्र प्रताप यादव की अदालत में पेश किया गया। पेशी के दौरान भाजपा नेता महेश जायसवाल से जमीन की पंचायत के नाम पर दो लाख की रंगदारी के कैंट थाने के मामले में भी न्यायिक रिमांड बनवाया गया। अदालत ने दोनों मामले में 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा बनाते हुए जिला कारागार भेज दिया गया।
*अधिवक्ताओं ने कहा पुलिस ने विवेक को झूठे मुकदमे में फंसा दिया है*
⚡पेशी के दौरान आरोपी के वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव व विनीत सिंह ने सीआरपीसी की धारा 164- (3) के तहत आवेदन देकर कहा कि चौकाघाट डबल मर्डर केस में आरोपी विवेक सिंह 'कट्टा' को इस घटना के बाबत कोई जानकारी नही है और आरोपी विवेचक को कोई बयान नही देना चाहता है और न ही मुकदमे से सम्बंधित बरामदगी करवा सकता है। पुलिस ने उसे झूठे मुकदमे में फंसा दिया है। अदालत ने इस आवेदन को रिमांड के साथ संलग्न करने को कहा है।