भारतीय युवा जनकल्याण समिति के नव नियुक्त पदाधिकारियों कि हुयी घोषणा
कर्तव्यनिष्ठा के साथ सामाजिक कार्यों का निर्वहन करें कार्यकर्ता-- प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय.
सामाजिक धार्मिक व राष्ट्रवादी विचारधारा युक्त उ.प्र.सरकार द्वारा रजिस्टर्ड संगठन युवा जनकल्याण समिति द्वारा संचालित भारतीय युवा जनकल्याण समिति के तत्वाधान मे आज दिनाँक 21 सितम्बर दिन सोमवार को साहबगंज लाल डिग्गी समिप हनुमान गढ़ी मंदिर पर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया.जिसका नेतृत्व संगठन के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय जी द्वारा किया गया तथा संचालन आदित्य पाण्डेय निखिल गुप्ता, अजय सहानी राहुल मिश्र द्वारा किया गया.
आज के बैठक का उद्देश्य यह रहा कि विगत कई वर्षों से सक्रिय कार्यकर्ताओं कि पदोन्नति कि जाये एवं साथ ही निसक्रिय कार्यकर्ताओं को पदमुक्त किया जाये.
बैठक कि कार्यवाही प्रारम्भ होने से पूर्व सर्वप्रथम संगठन के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने युवाओं के आदर्श व प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पअर्पण कर तिलक चंदन लगाकर धूप-दीप प्रज्वलित किये तथा प्रदेश अध्यक्ष ने उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ विवेकानन्द जी का स्मरण कर उनके बताये गये सदमार्ग पर चलने के लिए शक्ति व साहस प्रदान करने कि प्रार्थना किये. ततपश्चात संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय जी को तिलक लगाकर स्वागत किया और बैठक मे अपनी अपनी समस्याओं व कार्यभार स्वरुप पद से अवगत कराये.कार्यवाही बैठक के दौरान विगत कई वर्षों से सक्रिय समाजेवी कार्यकर्ता आदित्य पाण्डेय ने सामाजिक,धार्मिक व राष्ट्रवादी विचारधारा युक्त कार्यों के प्रति कार्यकर्ताओं कि रुचि बताये जिसमे सक्रिय कार्यकर्ताओं के पदोन्नति व निसक्रिय कार्यकर्ताओं को पदमुक्त करने कि मांग कि.अन्य कार्यकर्ताओं का भी शिकायत रहा कि कार्यक्रम मे वरिष्ठ पदाधिकारियों कि सक्रियता व उपस्थिति नही रहती है,ऊचें पद लेकर सिर्फ दिखावा करते रहते है और कार्यशैली शून्य के समान होता है और संगठन के नियमानुसार लगातार तीन बार कार्यक्रम से अनुपस्थित होने पर स्वेच्छा से संगठन के कार्य व पद से मुक्त किया जा सकता है.सभी कार्यकर्ताओं कि मांग को ध्यान मे रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने संगठन संस्थापक व संरक्षक पं. बृजेश पाण्डेय जी से विडियों कांफ्रेंसिंग द्वारा कार्यकर्ताओं के मांग पर विचार विमर्स किया और संरक्षक जी ने भी पदोन्नति व पदमुक्त करने पर सहमति जताते हुए आदेशित किये.
संरक्षक जी के आदेशानुसार प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश कार्यकारिणी, गोरखपुर जिला कार्यकारिणी तथा गोरखपुर महानगर कार्यकारिणी के सक्रिय व निसक्रिय कार्यकर्ताओं के पदोन्नति व पदमुक्त कि घोषणा किये.पदोन्नति मे मुख्य रुप से 13 सामाजिक कार्यकर्ताओं को उनकी योग्यता,सामाजिक कार्यक्षेत्र, संगठन मे सक्रियता, निस्वार्थ भाव से लोगों कि सेवा करने मे रुचि ,उम्र आदि के आधार पर पदभार सौपा गया जिसमे आदित्य पाण्डेय को प्रदेश सचिव,राजकुमार जायसवाल प्रदेश उपसचिव,अमरेश पाण्डेय प्रदेश उपसचिव, नितिन श्रीवास्तव गोरखपुर जिला अध्यक्ष, राहुल मिश्र गोरखपुर जिला उपाध्यक्ष,शक्ति नन्दन श्रीवास्तव गोरखपुर जिला सचिव,अजय सहानी गोरखपुर जिला उपसचिव,आदित्य मिश्रा गोरखपुर जिला उपसचिव, गौरव श्रीवास्तव महानगर अध्यक्ष,राहुल श्रीवास्तव महानगर उपाध्यक्ष को पद सौंपा गया तथा साथ ही गोरखपुर महानगर के वार्डों के अन्तर्गत कार्यकारिणी का विस्तार कर समय समय पर सामाजिक धार्मिक व राष्ट्रवादी कार्यों के क्रियान्वयन हेतु मण्डल का गठन किया गया जिसमे वर्तमान मे गायत्री नगर मण्डल का नेतृत्व निखिल गुप्ता मण्डल अध्यक्ष, विनित सैनी मण्डल उपाध्यक्ष, रवि गुप्ता मण्डल सचिव को पदभार सौंपा गया.
सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने तिलक लगाकर बधाई दिये एवं डिजटली नियुक्ति पत्र प्रदान किये तथा कहे कि समाज सेवा के प्रति कार्यकर्ता कर्तव्यनिष्ठ होकर निस्वार्थ भाव से कार्यों का क्रियान्वयन करेंगे.अराजनैतिक संगठन कि गरिमा को बनाये रखकर समाज सेवा जैसे पूनित कार्यों मे सदैव लिप्त रहेंगे.कार्यकर्ता अपने पद के महत्व व पदाधिकारियों के सम्मान के साथ-साथ संगठन मे मै के विचारधारा से ऊपर उठकर हम कि भावना जागृत करेंगे. संगठन के नर सेवा नारायण सेवा का दीर्घकालिन उद्देश्य के हितार्थ कार्यों को करने मे सक्रियता दिखायेंगे. संगठन जन कल्याण के लिए बनाया गया है जिसमे समाज व देश कि अखण्डता बनाये रखने मे सदैव तत्पर रहना सभी कार्यकर्ताओं का परम कर्तव्य है.