अमेठी/ *पुरानी जमीन खाते के नाम दर्ज होने के बावजूद भी उक्त जमीन पर निर्माण करना युवक को पड रहा महंगा*
जायस अमेठी
बताते चले की गाटा सख्या 224रक्बा0,031त्रिभुवन शिवशकर शिवभवन पुत्र शिवबरन निवासी कासिमपुर के नाम दर्ज होने के बाद अपनी ही जमीन पर कर रहे निर्माण लोगो के नही आया राश आखिर क्यो कई वर्षो पुराना कब्जा यही नही उक्त जमीन पर लगभग 10वर्ष पूर्ब आधा दर्जन से अधिक प्राथी के दुकानो का निर्माण भी बरकरार है। उसी जमीन पर चारो तरफ से कब्जाना हक मालकियाना होते हुए बाउन्ड्री काफी पुरानी है। उक्त जमीन पर ही दो कमरा का रूप देकर युवक के परिजनो का रहन सहन काफी दिनो से बराबर होता चला आ रहा है। लेकिन लोगो को ये राश नही आ रहा है। कई दिनो से सुर्खियो मे चल रहा इस मामले को गम्भीरता से प्रशासन ने लेकर जाच करनाई तो पता चला की उक्त जमीन पर किये गये निर्माण गाटा सख्या 224त्रिभुवन पुत्र शिवबरन आदि भाईयो के नाम दर्ज है। जो का काफी पुराना उस जमीन पर प्राथी का कब्जा बरकरार चला आ रहा है।