यूनानी मेडिकल कॉलेज में, बांटी गई डिग्रियां। डॉक्टर निसार अहमद
जयपुर, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय से संबद्ध राजपूताना युनानी मेडिकल कॉलेज में बी यू एम एस छात्र छात्राओं को डिग्रीया बांटी गई। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी हाजी अनीस अहमद अल्वी, प्रधानाचार्य डॉक्टर शफीक नकवी, यूनानी संकाय के डीन डाक्टर शोएब आज़मी आदि हाजी अली अहमद और प्रधानाचार्य खास तौर पर मौजूद रहे। इस मौके कॉलेज के पर प्रशासनिक अधिकारी हाजी अनीस अहमद ने डिगरिया तक्सीम करते हुए सभी डॉक्टर से अपील की कि वे आगे जाकर मानवता की सेवा इमानदारी और निष्पक्ष भाव से करें। प्रधानाचार्य डॉक्टर शफीक अहमद ने डिग्री हासिल करने वाले तमाम डॉक्टर से खिदमत खलक को सही मायने में इमानदारी से निभाने की अपील की। और कहां कि मरीज देखते वक्त ध्यान रखें ऊपर वाला भी आपको देख रहा है, इसलिए मरीज देखने में जरा भी लापरवाही ना बरतें। और पूरी जिम्मेदारी के साथ उसका इलाज करें। यूनानी संकाय के डीन डॉक्टर शोएब आज़मी ने भी इस मौके पर मौजूद डाक्टरो को मुखातिब करते हुए कहा कि अपने पेशे में ईमानदारी बरकरार रखते हुए बिना भेदभाव के मरीज की देखभाल करें।