संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यूनानी मेडिकल कॉलेज में, बांटी गई डिग्रियां।  डॉक्टर निसार अहमद

चित्र
जयपुर, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय से संबद्ध राजपूताना युनानी मेडिकल कॉलेज में बी यू एम एस छात्र छात्राओं को डिग्रीया बांटी गई। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी हाजी अनीस अहमद अल्वी, प्रधानाचार्य डॉक्टर शफीक नकवी, यूनानी संकाय के डीन डाक्टर शोएब आज़मी आदि हाजी अली अहमद और प्रधानाचार्य खास तौर पर मौजूद रहे।     इस मौके कॉलेज के पर प्रशासनिक अधिकारी हाजी अनीस अहमद ने डिगरिया तक्सीम करते हुए सभी डॉक्टर से अपील की कि वे आगे जाकर मानवता की सेवा इमानदारी और निष्पक्ष भाव से करें।    प्रधानाचार्य डॉक्टर शफीक अहमद ने डिग्री हासिल करने वाले तमाम डॉक्टर से खिदमत खलक को सही मायने में इमानदारी से निभाने की अपील की। और कहां कि मरीज देखते वक्त ध्यान रखें ऊपर वाला भी आपको देख रहा है, इसलिए मरीज देखने में जरा भी लापरवाही ना बरतें। और पूरी जिम्मेदारी के साथ उसका इलाज करें। यूनानी संकाय के डीन डॉक्टर शोएब आज़मी ने भी इस मौके पर मौजूद डाक्टरो को मुखातिब करते हुए कहा कि अपने पेशे में ईमानदारी बरकरार रखते हुए बिना भेदभाव के मरीज की देखभाल करें।

नशीली दवाओं के साथ एक और वाहन चोर गिरफ्तार

चित्र
मसूरी। आजकल थाना मसूरी क्षेत्र में नकली नंबर प्लेट लगी बाइक और नशीली दवाओं के साथ चोरों के पकड़े जाना का सिलसिला जारी है। एक और वाहन चोर डासना निवासी शानू को 465 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नकली नंबर प्लेट लगाकर बाइक लेकर भाग रहा था। आरोपी की जामा तलाशी में अल्प्राजोलम की 465 नशीली गोली भी बरामद हुई हैं।           शानू ने थाना बिसरख, गौतम बुद्ध नगर से एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की थी। उन्होंने बताया कि शानु पर एनडीपीएस एक्ट सहित 9 मुकदमे दर्ज हैं।

बाल्मीकि एवं दलित विकास समिति ने बनाए पदाधिकारी

चित्र
मसूरी। बाल्मीकि एंव दलित विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार सूद ने उमेश तथा विजय पाल सिंह को राष्ट्रीय संगठन मंत्री के पद पर नियुक्त किया है। राष्ट्रीय सचिव आनंद कुमार कागरा ने बताया कि संगठन की रीति, नीति एवं सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए पार्टी का संगठन मजबूत बनाने के लिए योग्य एवं कारगर पदाधिकारियों को नियुक्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह जनहित के लिए संगठन बनाया गया है। इस संगठन द्वारा अपने समाज की सुरक्षा पर भी बल दिया जाएगा।

*जनपद शाहजहांपुर तालाब किनारे बैठने को लेकर विवाद, चार घायल*

चित्र
जैतीपुर/गढि़या रंगीन, तालाब किनारे बैठने को लेकर दो पक्षों में सुबह विवाद हो गया। फायरिग में दो लोग घायल हो गए। जबकि दो मारपीट में चोटिल हुए हैं। गोली से घायल एक युवक को बरेली व तीन को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।   गढि़या रंगीन थाना क्षेत्र के खमरिया गांव निवासी आकाश ने तालाब में मछली पालन किया है। सुबह करीब छह बजे तालाब पर गया तो गांव के रावेंद्र समेत चार लोग वहां बैठे मिले। उनसे हटने के लिए कहा तो मारपीट शुरु कर दी। जिसके बाद आकाश के परिवार के ही रवि, अंकित, प्रशांत समेत कई अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। विवाद बढ़ने पर रवि के सीने में तमंचे से गोली मार दी। जबकि आकाश के भी छर्रे लग गए। अंकित व प्रशांत के भी चोट लगी है। वहीं, दूसरे पक्ष से रावेंद्र की पत्नी कन्यावती ने तहरीर में बताया कि बेटा अर्जुन दोस्तों के साथ तालाब पर घूमने गया था। जहां उससे मारपीट की गई। फायरिग भी की। सीओ परमानंद पांडेय ने बताया कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें लगाई गई है।

*जनपद शाहजहांपुर फाइनेंस कंपनी ने किश्त के लिए दबाव बनाया तो टेम्पो चालक ने उठाया ये कदम*

      शाहजहांपुर, फाइनेंस कंपनी द्वारा टेंपो की किस्त जमा करने का दबाव बनाने पर युवक ने गोली मारकर जान दे दी। परिजनों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।   क्षेत्र के नौगवां गांव निवासी जयसुख ने दिसंबर माह में 60 हजार रुपये जमा करके एक कंपनी से टेंपो फाइनेंस कराया था। ब्याज आदि मिलाकर कुल साढ़े चार लाख रुपये की रकम उसे चुकानी थी। 14-14 हजार की दो किस्त जमा हुईं तभी लॉकडाउन लागू हो गया। जिस वजह से टेंपो चलना भी बंद हो गया था। ऐसे में किस्त टूटने लगी।   एक माह से फाइनेंसर जयसुख पर किस्त जमा कराने का दबाव बनाने लगे। जिस वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। को खाना खाने के बाद कमरे में सो गया। देर करीब 11 बजे तमंचे से कनपटी पर दायीं गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फायर की आवाज सुनकर पत्नी पूजा व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।   सात माह के बेटे के सिर से उठ गया पिता का साया   जयसुख की शादी तीन साल पहले हुई थी। उसका एक सात माह का बेटा आरेंद्र है। जिसके सिर से पिता का साया उठ गया। अब...

भारतीय युवा जनकल्याण समिति के नव नियुक्त पदाधिकारियों कि हुयी घोषणा

चित्र
कर्तव्यनिष्ठा के साथ सामाजिक कार्यों का निर्वहन करें कार्यकर्ता-- प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय.   सामाजिक धार्मिक व राष्ट्रवादी विचारधारा युक्त उ.प्र.सरकार द्वारा रजिस्टर्ड संगठन युवा जनकल्याण समिति द्वारा संचालित भारतीय युवा जनकल्याण समिति के तत्वाधान मे आज दिनाँक 21 सितम्बर दिन सोमवार को साहबगंज लाल डिग्गी समिप हनुमान गढ़ी मंदिर पर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया.जिसका नेतृत्व संगठन के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय जी द्वारा किया गया तथा संचालन आदित्य पाण्डेय निखिल गुप्ता, अजय सहानी राहुल मिश्र द्वारा किया गया. आज के बैठक का उद्देश्य यह रहा कि विगत कई वर्षों से सक्रिय कार्यकर्ताओं कि पदोन्नति कि जाये एवं साथ ही निसक्रिय कार्यकर्ताओं को पदमुक्त किया जाये. बैठक कि कार्यवाही प्रारम्भ होने से पूर्व सर्वप्रथम संगठन के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने युवाओं के आदर्श व प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पअर्पण कर तिलक चंदन लगाकर धूप-दीप प्रज्वलित किये तथा प्रदेश अध्यक्ष ने उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ विवेकानन्द जी का स्म...

ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेश राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए,       डॉक्टर नवाज उल हक

चित्र
ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेश राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए,       डॉक्टर नवाज उल हक अजमेर, जेएलएन अस्पताल के यूनानी चिकित्सक डॉक्टर मोहम्मद रोशन को यूनानी ऑफिसर स्विंग के अध्यक्ष बनाए गए हैं, तो संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्ताक अहमद के जरिए दी गई जानकारी के मुताबिक नवाजुल हक हाल ही में गंज स्थित यूनानी चिकित्सालय से सेवानिवृत्त हुए हैं। जे एल एन अस्पताल के डॉक्टर रोशन को भी परदेस में पदाधिकारी बनाया गया है।

सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील का घेराव कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

चित्र
धौलाना। सपा मुखिया के निर्देश पर तहसील धौलाना में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। धौलाना वार्ड 17 के जिला पंचायत सदस्य शहजाद चौधरी ने बताया कि ज्ञापन देते समय भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि स्थानीय समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन धौलाना तहसील में हल्ला बोल के नाम से किया गया था। शहजाद चौधरी का कहना था कि इस अवसर पर अनेकों स्थानीय समस्याओं के अलावा बेहाल किसान, महंगी शिक्षा, युवा और श्रमिकों की ऐतिहासिक बेरोजगारी तथा निजी करण की आड़ में भ्रष्टाचार और नष्ट रोजगार पर आरक्षण के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को ज्ञापन दिया। शहजाद चौधरी ने बताया कि उप धौलाना विधानसभा के अध्यक्ष पंकज चौधरी ने धौलाना उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। इस अवसर पर हिमांशु, पंकज चौधरी, संजय चौधरी, फिदा हुसैन, आदिल, हारून, सुल्तान व गफ्फार आदि भी उपस्थित रहे।

वाराणसी पहुंचे पूर्व मंत्री सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर।

चित्र
जमील अख्तर संवादाता वाराणसी *वाराणसी* वाराणसी पहुंचे पूर्व मंत्री सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर।   सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ की मुलाकात।   मीडिया से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने योगी -मोदी सरकार पर जमकर किया हमला।   ओमप्रकाश राजभर ने कहा बीजेपी भारतीय झूठ पार्टी है,   प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने से अच्छा है, कि योगी सरकार बेरोजगारों को रोजगार दे   उत्तर प्रदेश गोंडा मुक्त नहीं बल्कि गुंडा युक्त प्रदेश बन चुका है।   ओमप्रकाश राजभर ने कहा हम किसी पार्टी के साथ नहीं जाएंगे बल्कि जो बीजेपी को हरा ना चाहता है वह हमारे पाले में आए।   विगत दिनों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पुलिस की लाठी खाते खाते सपा कार्यकर्ताओं के चमड़ी मोटी हो गई।   सुशांत सिंह राजपूत रिया चक्रवर्ती के मामले को लेकर ओमप्रकाश राजभर का बयान   बिहार में चुनाव होना है जिसे लेकर बीजेपी सुशांत राजपूत को लेकर रणनीति तैयार कर रही है।इसलिए बिहार में घर-घर सुशांत सिंह के पोस्टर लगवाने काम कर...

बीती देर रात्रि मणिकर्णिका घाट पर किसी ने तत्काल जन्मी बच्ची को छोड़ दिया। स्थानीय निवासी अंकित द्विवेदी और जानू को घाट पर लावारिस जीवित बच्ची मिलने की सूचना मिली तो वे आनन-फानन में घाट पर पहुँचे और बच्ची को

चित्र
बीती देर रात्रि मणिकर्णिका घाट पर किसी ने तत्काल जन्मी बच्ची को छोड़ दिया। स्थानीय निवासी अंकित द्विवेदी और जानू को घाट पर लावारिस जीवित बच्ची मिलने की सूचना मिली तो वे आनन-फानन में घाट पर पहुँचे और बच्ची को अपनी सुरक्षा में लेकर घटना की सूचना थाने पर दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने बच्ची को कब्जे में लेकर उसे कबीरचौरा स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल में दाखिल करवाया। समुचित इलाज और देखभाल के बाद उसे चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया बच्ची का जन्म संभवतः शनिवार की सुबह हुआ है। लोक लाज के भय से किसी ने रात के सन्नाटे में उसे कपड़े में लपेटकर घाट पर छोड़ गया।हालांकि पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी हैं। जमील अख्तर संवाददाता वाराणसी

*जनपद शाहजहांपुर वाह रे स्वच्छता का ढिंढोरा पीटने वाले नगर निगम अधिकारी***

चित्र
करोड़ो की योजनाओं पर लगा चूना,शौचालयों का कोई उपयोग नही   शाहजहांपुर। लगभग 1 वर्ष पहले पूरे नगर में विभिन्न स्थानों पर शौचालय बनाये गए। आज उनका क्या उपयोग हो रहा हैl ये जो तस्वीरे आप देख रहे है ये हनुमतधाम गेट नंबर 6 जोकि केसरीनंदन स्वीट हाउस के पास हनुमतधाम नए पुल को रोड पर स्थित हैl इन गंदे शौचालयों में जानवर तक जाने में शर्म कर रहे है, फिर भला इंसान क्यो जाए। आज इन शौचालयों की क्या दशा है,,आप साक्षात देख सकते है,,,आप पूरे नगर में किसी भी शौचालय में जाकर देखे तस्वीरे इसी प्रकार की मिलेगी। इस पर निगम के अधिकारियों ने कभी शायद विचार ही नही कियाl करोड़ो रूपया बर्बाद करने के बाबजूद भी आज जनहित में उसका कोई उपयोग नही है, कारण सिर्फ इतना है उन शौचालयों में नगर निगम का कोई सफाईकर्मी सफाई नही करने जाता है। करोड़ो रूपये की योजनाओं से बने इन गंदे शौचालयों पर न तो कभी मंत्री जी की नज़र पड़ती है और न ही नगर आयुक्त महोदय की।

*जनपद शाहजहांपुर चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने ट्रांसफार्मर मंगाने के लिए शाहजहांपुर भेजा वाहन*

चित्र
*जनपद शाहजहांपुर चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने ट्रांसफार्मर मंगाने के लिए शाहजहांपुर भेजा वाहन* एक बजे तक बिधुत सप्लाई शुरू हो सकती हैं खुटार(शाहजहांपुर)चौबीस घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नगर का मेन ट्रांसफार्मर फूका होने के कारण नगर में आधे से ज्यादा नगर वासियों को विद्युत सप्लाई नहीं मिल पा रही हैं।मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने नगर पंचायत कर्मचारियों एवं जेसीबी मशीन भेज कर ट्रांसफार्मर उतरवाया और उसे भेजकर नया ट्रांसफार्मर मंगवाने के लिए वाहन शाहजहांपुर भेजा।उम्मीद है कि रात्रि करीब एक बजे तक विद्युत सप्लाई नगर वासियों को मिल सकेगी। भीषण गर्मी में बगैर बिजली के लोगों को रहना मुश्किल पड रहा है चेयरमैन अनुपम शुक्ला द्वारा किए गए इस कार्य की लोगो ने सराहना की।

*जनपद शाहजहांपुर शराब के बकाया को लेकर मारपीट, जांच में लूट का आरोप निकला गलत*

  छोटी सी मारपीट में भी तूल देने के लिए अक्सर दिखाई जा रही लूट   शाहजहांपुर अल्हागंज   अल्हागंज थाना क्षेत्र के गांव रावतपुर की मोड़ के पास 18 सितंबर की शाम को ग्रामीण तथा शराब के सेल्समैन के मध्य हुई मारपीट एवं धक्का-मुक्की की घटना को चश्मदीद गवाहों ने सही बताया लेकिन सेल्समैन से एक लाख अड़तीस हजार रुपए की लूट होने की घटना को झूठा बताया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में रावतपुर की मोड़ के पास देसी शराब की दुकान थी जिस पर सेल्समैन नेम सिंह तथा सहायक दिनेश कार्यरत था। इसी दौरान गांव रावतपुर के ही निवासी जयपाल सिंह चौहान ठेके से शराब की खरीदारी करके पीते थे दोनों के बीच अच्छी जान पहचान थी जिसके चलते शराब के पैसे जयपाल उधार कर देते थे। शराब का ठेका वहां से खत्म हो गया लेकिन कुछ रुपए जयपाल सिंह से बकाया रह गए थे। बताते हैं शुक्रवार के सायं 3: से 5: बजे के बीच ठेकेदार नेकराम तथा सहायक दिनेश बाइक से रावतपुर गांव की मोड़ के पास दुकान के सामने पहुंचे और गांव वालों को भला बुरा कहने लगे मौके पर मौजूद गजेंद्र सिंह निवासी भुड़िया सुरेश मिश्रा गंगाराम कश्मीर सिंह यादव पप्पू ...

**जनपद शाहजहांपुर पुलिस की लापरवाही से हुई महिला की हत्या***

चित्र
दबंगों ने महिला को लात घूसों से पीट पीटकर किया मरणासन्न   पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा   शाहजहांपुर_रौजा। नाली के विवाद में हुई मारपीट में एक महिला की लात घूसों ‌लाठी डन्डो व ईंट से सर कुचल कर मरणासन्न कर दिया। उसे बचाने के लिए जब उसकी पोती आई तो उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। गंभीर रूप में घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के संबंध में मृतका के पुत्र ने थाने में छह लोगों के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम चौरा अजीजपुर निवासी बच्चूलाल की पुत्री मीरा ने बताया कि उसके पड़ोसी राधेश्याम से नाली के निकास को लेकर गुरुवार को कहासुनी हो गई थी। उसके बाद वह थाने आई लेकिन थाने आने पर पुलिस ने उनकी एक न सुनी उल्टा पुलिस ने पीड़ित पक्ष को ही गाली गलौज करते हुए थाने से भगा दिया। जिसके कारण उसकी मां वापस चली गई, शुक्रवार की दोपहर गुड्डी पत्नी राधेश्याम, रंजीत कुमार पुत्र राधेश्याम, विजय कुमार पुत्र राधेश्याम, संतराम पुत्र...

*जनपद शाहजहांपुर बीमारी के चलते महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप मुकदमा दर्ज*

  जलालाबाद। कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव चकचंद्रसेन में बीती रात महिला की बीमारी के चलते मौत हो गई। लड़की की मौत की खबर लड़की के परिजनों को मिली तो परिजन मौके पर आ गये। लड़की के पिता संजय कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी लड़की उर्मिला की शादी एक साल पहले जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव चकचंद्रसेन में रतिराम के लड़के आकाश के साथ हिन्दू रीतिरिवाज से दान दहेज देकर की थी। लड़की के पिता संजय कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि लड़की के ससुर रतीराम लड़का आकाश और उसका भाई विकास तीनो लोग अक्सर दहेज में बाइक देने को प्रताड़ित करते थे जिसकी शिकायत लड़की ने कई बार की। लड़की के पिता संजय कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब वह गांव आये तो उनको गांव बालों ने बताया कि उनकी लड़की उर्मिला की हत्या कर दी गई है। कोतवाल जसवीर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

**युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या**

चित्र
शाहजहांपुर/रौजा। अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ग्राम हथोड़ा बुजुर्ग निवासी रामसरन के 35 वर्षीय पुत्र सत्यपाल ने शनिवार की सुबह अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि सत्यपाल शराब पीने का आदी था और नशे की हालत में उसने फांसी लगा ली है।

*रेलवे स्टेशन पर कल ही लगा था बनारस का होर्डिंग, आज फिर लगा मंडुवाडीह का बोर्ड, जानिए वजह*     

चित्र
जमील अख्तर संवादाता वाराणसी *रेलवे स्टेशन पर कल ही लगा था बनारस का होर्डिंग, आज फिर लगा मंडुवाडीह का बोर्ड, जानिए वजह*          पूर्वोत्तर रेलवे के मंडुवाडीह स्टेशन का नामकरण बनारस होने के बाद स्टेशन पर तमाम जगहों पर बनारस की पट्टिकाएं और होर्डिंग लगाएं गए हैं, लेकिन अब उन्हें हटाकर फिर से मंडुवाडीह नाम लिखा जा रहा है। ऐसा इसलिए कि रेलवे के सिस्टम में अभी पुराना मंडुवाडीह स्टेशन का कोड एमयूवी ही शो कर रहा है। जबकि बनारस नाम से कोड बीएसबीएस जारी किया गया है।     आरक्षण के समय यात्रियों में कोड को लेकर काफी भ्रम की स्थिति रही। यह देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सिस्टम अपग्रेड नहीं होने तक मंडुवाडीह नाम ही चलने का फैसला लिया है।  पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर ट्रायल बेस पर एक बोर्ड पर बनारस लिखा गया था। अब यह निर्णय लिया गया है कि पेंटिंग बोर्ड की जगह रेट्रोरिफ्लेक्टिव बोर्ड लगाया जाएगा। वहीं पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम में बनारस नाम एवं कोड फीड होने के बाद रेलवे बोर्ड से निर्देश मिलते ही नाम बदलने की...

*विद्युत सब स्टेशन काशी पर लोगों का धरना*

चित्र
जमील अख्तर संवादाता वाराणसी *विद्युत सब स्टेशन काशी पर लोगों का धरना* *अंकुर पटेल*     *बंद मकान होने के बावजूद बिजली विभाग द्वारा 5हजार का बकाया बिल भेजा*   वाराणसी आदमपुर थानान्तर्गत राजघाट बसंत कॉलेज स्थित काशी सब स्टेशन विद्युत विभाग के प्रांगण में लोगो के साथ समाजवादी पार्टी महानगर के वार्ड 49 के पूर्व महामंत्री केएम निषाद ने सुबह 10 बजे अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे। धरने पर बैठे मुख्य रूप से समाजवादी व्यापार सभा नगर अध्यक्ष राजेश केसरी महामंत्री अनिल सोनी पार्षद बबलू साहा, अशोक यादव उर्फ बाबा, लल्लन प्रसाद प्रजापति, विट्ठल यादव, छाया देवी, किशन निषाद इत्यादि लोग थे। वक्ताओं ने एक स्वर मे बोले जहाँ देश में कोरोना महामारी से जनता जूझ रहा है। वही बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओ को मन माना विद्युत बिल भेज कर मानसिक रूप से परेशान करने का कार्य कर रहा है बढते बिल को उपभोक्ता जब विद्युत विभाग कार्यालय पर जाकर अधिकारियों से संपर्क करता है तो अधिकारी द्वारा एक ही जवाब दिया जाता है बिल सही है जाकर जमा कीजिए वही कार्यालय के आसपास बाहर खड़े दलाल परेशान उपभोक्ता को देख कर बुलाते हैं ...

*डीआईओएस कार्यालय के हेडक्लर्क सड़क दुर्घटना में मरणासन्न, रेफर*

चित्र
*आफिस से घर जाते इब्राहिमपुर गांव के पास हुआ हादसा*   ज्ञानपुर, भदोही:- कोतवाली क्षेत्र गोपीगंज के ज्ञानपुर मार्ग स्थित इब्राहिमपुर गांव के पास शनीवार को देर शाम लगभग 8:00 बजे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल होकर बाइक समेत जहाँ सड़क पर बीचोंबीच गिरकर मरगासन्न हो गया।वहीं बाइक भी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है। आसपास के लोगों की मदद से गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया,जहां चिकित्सकों ने युवक की हालत काफी चिन्ताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।   गोपीगंज थाना क्षेत्र के अमवा माफी गांव निवासी 54 वर्षीय त्रयम्बकनाथ पान्डेय जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में हेडक्लर्क पद पर कार्यरत है। शनिवार को आफिस के कामकाज से कुछ देर तक रूककर काम से खाली होकर देर शाम 8:00 बजे बाइक पर सवार घर की तरफ जा रहे थे। वे जैसे ही ज्ञानपुर-गोपीगंज मार्ग के मध्य इब्राहिमपुर के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार से किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह से जख्मी होकर तड़पने लगे। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकरी पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को सामुदायिक...

*भदोही:आबकारी व पुलिस टीम के संयुक्त छापेमारी में अवैध शराब फैक्ट्री का भन्डाफोड़,36 लाख की नकली शराब, उपकरण मय वाहन सहित तीन गिरफ्तार*

चित्र
ज्ञानपुर, भदोही: उ0प्र0 के भदोही जनपद अंतर्गत सुरियावां थानक्षेत्र में नकली शराब बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है। शनिवार की देर रात तक हुई पुलिस कार्रवाई में आरोपियों से नकली शराब,दो अदद सीलिंग मशीन, एक थर्मामीटर, भारी मात्रा में खाली शीशियां व ढ़क्कन तथा रैपर व बंडलों म़े क्यू आर कोड मय उपकरण के साथ-साथ एक ट्रैक्टर व दो बाइकें बरामद की है। मामले में तीन अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार किया है वहीं चार अभियुक्त मौके से फरार हो गए ।फैक्टरी मालिक अमन तिवारी समेत 10 को गिरफ्तार किया गया है। आज रविवार को पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने सुरियावां थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से उक्त जानकारी दी। मिली जानकारी के आधार पर जिले के आबकारी विभाग और सुरियावां पुलिस की संयुक्त टीम ने सुरियावां कोतवाली क्षेत्र के कनकपुर मड़ई इलाके में नकली शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। दोपहर बाद 3:00 बजे दिन से देर रात 7:00 बजे तक हुई इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली शराब के साथ नकली शराब बनाने के उपकरण और अन्य सामान बरामद किए हैं। पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इस ...

*स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखाता पेराडिया ग्रामसभा के शौचालय।*

  अमेठी जनपद के तहसील तिलोई क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामसभा पेराडिया का एक मामला प्रकाश में आया है जहां प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखाते हुए नजर आया पेराडिया ग्रामसभा के शौचालय ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय निर्माण हुए वर्षो बीत गये लेकिन शौचालय के गड्ढे अभी तक नहीं बन सकें ग्राम प्रधान ग्रामीणों की नहीं सुनते ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान राजकुमार अपनी मनमानी करके शौचालयों का निर्माण किया लोगों के विरोध के बावजूद भी ग्राम प्रधान ने ठेकेदार की मदद से करवाया शौचालय का निर्माण आप को बताते चलें कि जहां एक तरफ योगी व मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की बात कर रही है तों वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान मलाई खाने में पड़े हुए हैं वहीं अमेठी जनपद के आला अधिकारियों के कानो कान तक खबर नहीं कि अमेठी जनपद में क्या हो रहा है अधिकारियों को खबर भी कैसे हो उन्हीं के विभागीय अधिकारियों द्वारा झूठी जानकारी दे दी जाती है जिससे उच्च अधिकारी भी खुश हो जाते हैं वहीं ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई भी पूरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाती है ...

अमेठी/ *पुरानी जमीन खाते के नाम दर्ज होने के बावजूद भी उक्त जमीन पर निर्माण करना युवक को पड रहा महंगा*

चित्र
जायस अमेठी    बताते चले की गाटा सख्या 224रक्बा0,031त्रिभुवन शिवशकर शिवभवन पुत्र शिवबरन निवासी कासिमपुर के नाम दर्ज होने के बाद अपनी ही जमीन पर कर रहे निर्माण लोगो के नही आया राश आखिर क्यो कई वर्षो पुराना कब्जा यही नही उक्त जमीन पर लगभग 10वर्ष पूर्ब आधा दर्जन से अधिक प्राथी के दुकानो का निर्माण भी बरकरार है। उसी जमीन पर चारो तरफ से कब्जाना हक मालकियाना होते हुए बाउन्ड्री काफी पुरानी है। उक्त जमीन पर ही दो कमरा का रूप देकर युवक के परिजनो का रहन सहन काफी दिनो से बराबर होता चला आ रहा है। लेकिन लोगो को ये राश नही आ रहा है। कई दिनो से सुर्खियो मे चल रहा इस मामले को गम्भीरता से प्रशासन ने लेकर जाच करनाई तो पता चला की उक्त जमीन पर किये गये निर्माण गाटा सख्या 224त्रिभुवन पुत्र शिवबरन आदि भाईयो के नाम दर्ज है। जो का काफी पुराना उस जमीन पर प्राथी का कब्जा बरकरार चला आ रहा है।

मंसूरी समाज करेगा मंदसौर में ऑल मुस्लिम सामूहिक विवाह सम्मेलन

चित्र
*प्रेस नोट 19 सितंबर 2020* मंसूरी समाज करेगा मंदसौर में ऑल मुस्लिम सामूहिक विवाह सम्मेलन खर्चीली शादियों का त्याग कर सामूहिक विवाह कार्यक्रमों को बढ़ावा दें  खलील मंसूरी जिला अध्यक्ष मंदसौर   मंदसौर शामगढ़, मंसूरी बिरादरी की अहम संगोष्ठी राष्ट्रीय मंसूरी समाज जिला अध्यक्ष खलील मंसूरी की अध्यक्षता में शामगढ़ में आयोजित की गई। संगोष्ठी में ऑल मुस्लिम सामूहिक विवाह सम्मेलन का प्रस्ताव पारित हुआ जिसमें नवनियुक्त कमेटी के अध्यक्ष पद पर पूर्व सरपंच फरीद मंसूरी व उपाध्यक्ष वहाब मंसूरी को सर्वसम्मति से चुना गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन कमेटी में 23 सदस्य चुने गए एवं सभी को सम्मेलन की अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस मौके पर संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे हैं जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय मंसूरी समाज खलील मंसूरी ने कहा की हम कौम को आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहते हैं जिसमें खर्चीली शादियों पर पाबंदी लगाकर सामूहिक विवाह को बढ़ावा देते हुए यह उपलब्धि हासिल की जाएगी।प्रदेश अध्यक्ष सलीम मंसूरी प्रदेश प्रभारी हकीम मंसूरी प्रदेश संयोजक शाहिद मंसूरी प्रदेश कानूनी सलाहकार इसराइल मंसूरी सैयद मोहम्मद मंसूरी...

जमील अख्तर संवाददाता वाराणसी *वाराणसी। मंडुवाडीह स्टेशन का नाम बदलकर बनारस होने की चल रही तैयारी*

चित्र
जमील अख्तर संवाददाता वाराणसी *वाराणसी। मंडुवाडीह स्टेशन का नाम बदलकर बनारस होने की चल रही तैयारी*

*जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी*

चित्र
जमील अख्तर संवाददाता वाराणसी *जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी* प्रेस विज्ञप्ति संख्या-01 वाराणसी 19 सितंबर, 2020; मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार ने आज पूर्वाह्न मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया । यह निरीक्षण उन्होंने मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बनारस किये जाने के परिप्रेक्ष्य में किया । इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबन्धक इन्फ्रास्ट्रक्चर श्री प्रवीण कुमार,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय श्री राजीव अग्रवाल,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री त्रयम्बक तिवारी,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री सत्येंद्र यादव,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर कैरेज एण्ड वैगन श्री एस.पी.श्रीवास्तव,मंडल परिचालन प्रबंधक श्री सचिन मिश्रा एवं मंडलीय अधिकारी उपस्थित थे ।   मंडल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान एक औपचारिक वार्ता में बताया कि राज्य सरकार द्वारा मंडुवाडीह स्टेशन का नाम बदलने की संस्तुति मिलने के पश्चात पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने स्टेशन के सभी नाम बोर्ड,नाम पट्टिकाएं,रेट्रोरिफ्लेक्टिव नेम बोर्ड, सूचना ...

गांव के पोखरे मे मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका ॥

चित्र
  सिद्धार्थनगर - जनपद के शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के बहुली गांव के कुछ दूर पोखरे मे एक युवक का शव मिला है। परिजनों का कहना है कि किसी नुकीले हथियार से युवक की आंखें फोड़ कर हत्या की गई है। इस घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस टीम मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। मृतक दीपक कुमार (19) की मां मीना ने बताया कि वृहस्पतिवार को रात लगभग 10बजे तक सभी लोग जाग रहे थे मेरे पति दुखहरन रिश्तेदारी में गये हुए थे और दीपक बाहर चारपाई बिछा कर लेटा हुआ था। उसके थोड़ी ही दूरी पर मै सोई हुई थी पर सुबह उठकर देखी तो दीपक बिस्तर पर नहीं था। हालांकि दीपक का मोबाइल और टाॅर्च बिस्तर ही पर था। काफी देर तक उसके वापस न लौटने पर तलाश शुरू की गई पर कहीं कोई पता नहीं चलने पर स्थानीय थाना शोहरत गढ़ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसी दौरान गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर चंदई पोखरे मे कुछ लोगों ने युवक का शव देखा। खबर पाकर परिजन भी पोखरे पर पहुंचे और शव की शिनाख्त दीपक के रूप में की गई। शव को देखकर ऐसा लगता है कि दीपक की आंखें फोड़ी गईं हैं वहीं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि एसएचओ शोहरतगढ़ ने बत...

कैण्ट के पुलिस लाइन स्थित मोटर परिवहन शाखा के पास रोड पर 35 वर्षीय महिला अचेत अवस्था में पड़ी है जमील अख्तर संवादाता वाराणासी

चित्र
कैण्ट के पुलिस लाइन स्थित मोटर परिवहन शाखा के पास रोड पर 35 वर्षीय महिला अचेत अवस्था में पड़ी है     जमील अख्तर संवादाता वाराणासी

सरकारी संपत्ति रजिस्टर के सत्यापन में उपजिलाधिकारी डुमरियागंज ने अतिक्रमण कारियों पर चलाया डंडा ॥

  सिद्धार्थनगर : जनपद के तहसील डुमरियागंज अंतर्गत ग्राम पंचायत विथरिया में सरकारी संपत्ति रजिस्टर का सत्यापन किया गया, जिसमें निम्न कार्रवाई का निर्देश राजस्व टीम और संबंधित विभागों को को दिया गया नवीन परती और बंजर में अनुसूचित जाति एवं अन्य गरीब परिवार जो 10 साल से अधिक समय से सरकारी भूमि पर घर बनाकर रह रहे हैं ऐसे परिवारों की संख्या 50 से अधिक है। उन परिवारों के घर उजड़ने न पाए इसलिए ऐसी जमीनों को 15 दिवस के अंदर उन्हीं परिवारों के नाम किए जाने ,विनियमितीकरण किए जाने का निर्देश दिया गया।  ग्राम पंचायत विथरिया में नवीन परती और बंजर की जमीनों को लाभ से वंचित गरीब एवं पात्र परिवारों को पट्टा करने का निर्देश दिया गया। कम से कम 50 आवासीय पट्टा गरीबों को 15 दिवस के अंदर किया जाएगा। पशु चिकित्सालय के बगल में एक गरीब मुस्लिम परिवार लगभग 20 साल से रह रहा था जो पशु चिकित्सालय की भूमि है और पशु चिकित्सालय भी बना हुआ है, ऐसे गरीब परिवार को भी पट्टा देकर विस्थापित करने हेतु राजस्व विभाग को निर्देशित किया गया। पशुपालन विभाग को चेतावनी निर्गत की गई है कि पशुपालन विभाग की सरकारी बिल्डिंगों ...

*जनपद शाहजहांपुर योगी सरकार के आदेश को अधिकारी ही लगा रहे पलीता बिजली कटौती से नगरवासी परेशान*

  जालालाबाद। नगरीय क्षेत्रों को बीस घंटे बिजली सप्लाई मुहैया कराने के आदेश को ठेंगा दिखाकर बिजली विभाग शासन की छबि को पलीता लगाने में जुटा हुआ है। विभागीय अधिकारियों की मनमानी का आलम यह है फोन रिसीब करना भी मुनासिब नही समझते और विभाग की इस हठधर्मिता के ख़िलाफ प्रशासनिक अधिकारियों की चुप्पी लोगो को और हैरान करती है। भीषण गर्मी के मौसम में लगातार आठ घण्टे बिजली गायब रहने से पसीने से तरबतर लोग कराह उठे परन्तु विभागीय अधिकारियों के कानों पर जूं नही रेंगी। खास बात यह है कि प्रशासनिक अधिकारी भी बिजली विभाग की इस मनमानी पर अंकुश लगाने को कोई प्रयास करते नजर नही आ रहे।   बिजली विभाग के इस मनमाने रवैये के ख़िलाफ अब नगरवासी लामबंद होने लगे है और जल्द ही विभाग के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की रणनीति पर विचार विमर्श शुरू होने लगा है। शुक्रवार को बिना किसी पूर्व सूचना के दोपहर दो बजे बिजली सप्लाई ठप कर दी गई जो लगातार आठ घण्टे नही आई लगातार बिजली न आने से लोगो के इन्वर्टर भी जबाब दे गए हालांकि रांत नौ बजे सप्लाई शुरू हुई परन्तु कुछ देर बाद ही पुनः ठप हो गई जिसके चलते भीषण गर्मी के इस मौसम में लो...

*जनपद शाहजहांपुर तेज रफ्तार बाइक ने मारी जोरदार टक्कर, युवक घायलl* 

चित्र
कई घंटों रोड पर तड़पता रहा युवक नहीं आई एंबुलेंस    घायल अवस्था में बेसुध पड़ा युवक   कांट तेज रफ्तार बाइक सवार ने टेम्पो में बैठे एक व्यक्ति को साइड से टक्कर मार दी, जिससे उसका पैर टूट गया। 30 वर्षीय महिपाल निवासी पड़ैचा थाना कांट टेम्पो से अपने घर जा रहा था, अचानक तेजी से आ रही बाइक ने उसके पैर में टक्कर मार दी जिससे उसका पैर टूट गया । बाइक सबार मौके से फरार हो गया । घायल व्यक्ति कई घंटों तक रोड पर तड़पता रहा । घटना पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस को फोन किया मगर कोई एम्बुलेंस नही आई । कुछ देर बाद पुलिस वालों ने आकर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उसका इलाज चल रहा है!

**जनपद शाहजहांपुर हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने पूर्व कोतवाल को दी विदाई और नवागत कोतवाल दीपक शुक्ला को फूल माला पहना कर किया स्वागत***

चित्र
शाहजहांपुर। कोतवाल जसवीर सिंह का स्थांनतरंण जलालाबाद कोतवाली होने के बाद हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता गुरुवार देर शाम कोतवाली पहुंचे।नगर अध्यक्ष संजीव कुमार ने कोतवाल जसवीर सिंह की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ ही समय में तिलहर क्षेत्र को काफी हद तक अपराध और अपराधियों से मुक्त कर दिया साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी दबाव में ना तो गलत काम में सिफारिश मानी और ना ही गलत काम को होने दिया।संगठन के कार्यकर्ताओं ने जसवीर सिंह को बधाई देते हुए उनका माल्यार्पण किया और इसके साथ ही उन्हें शॉल उड़ाकर सम्मानित किया।नगर अध्यक्ष संजीव कुमार ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का चित्र भी उन्हें भेंट किया। कोतवाल जसवीर सिंह अपने इस विदाई समारोह से अभिभूत दिखाई दिए उन्होंने सभी का आभार जताया। इस दौरान नगर उपाध्यक्ष रंजीत गंगवार, नगर महामंत्री संजय राठौर ,नगर उपाध्यक्ष ज्ञानचंद, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र गंगवार, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, मोहित ,धर्मदेव आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*जनपद शाहजहांपुर युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, गंभीर घायल*

चित्र
 तेज रफ्तार वाहनों का सड़कों पर कहरl    कलान सड़क पार कर रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फर्रुखाबाद बदायूं स्टेट हाईवे कलान थाना क्षेत्र बाराकलां समीप सनाय मोड पर कलान से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ! सनाय निवासी राजपाल का 12 वर्षीय पुत्र साईकिल पर बाराकला से सनाय वापस घर जा रहा था, सनाय मोड़ तिराहे पर पहुंच पाया तभी अचानक आई तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी जिससे युवक साइकिल सहित नीचे खाई में जा गिरा! वहां से निकल रहे राहगीरों ने सूचना स्थानीय चौकी पर दी, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक निजी वाहन की मदद से घायल युवक को नजदीकी सीएचसी कलान भिजवाया।   वर्जन -  वहीं थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह भदोरिया ने बताया अभी परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी युवक को इलाज के लिए सीएससी भिजवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा हैl

*जनपद शाहजहांपुर गर्रा पुल स्थित वेंडिंग एरिया का मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा किया गया लोकार्पन*

चित्र
शाहजहांपुर/ आज गर्रा पुल पर नगर निगम द्वारा बनाये गए वेंडिंग एरिया का मंत्री द्वारा लोकार्पण किया गया। साठ पटरी दुकानदारों को अधिकार पत्र प्रदान किये गए। साथ मे खराब सब्जियों से खाद बनाने का सयंत्र लगाने लगाने का उद्घाटन भी किया ।इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान, नगर आयुक्त, भाजपा महानगर अध्य्क्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप आदि लोग मौजूद रहे।

पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सीतापुर जिले के कोतवाली तालगांव क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सीतापुर के आदेशानुसार तालगांव पुलिस में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी का सघन अभियान चलाया गया इस दौरान क्षेत्र के डेडूवा रूढ़ निवासी सूरज पुत्र धनपालयुवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित था शुक्रवार को सुबह करीब 10:30 बजे मुखबिर की सूचना पर तालगांव पुलिस ने अकबरपुर तिराहा के निकट से गिरफ्तार कर लिया इस संबंध में तालगांव पुलिस का कहना है कि वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की कार्रवाई की गई हैं।

*उत्तर प्रदेश सरकार ने बुनकरों के साथ बिजली फ्लैट-रेट मामले में कोई रियायत नही किया-रमज़ान अली पार्षद*

जमील अख्तर संवादाता वाराणसी *प्रकाशनार्थ* *उत्तर प्रदेश सरकार ने बुनकरों के साथ बिजली फ्लैट-रेट मामले में कोई रियायत नही किया-रमज़ान अली पार्षद* एक बार फिर दूसरों के तन ठकने वाले बुनकरों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छला गया है। सरकार से अपनी मांग को मनवाने के लिए भारतीय संविधान में धरना, प्रदर्शन और अनशन जैसी प्रक्रिया अपनाने का अधिकार प्राप्त है। समय-समय पर महात्मा गांधी जी भी सत्याग्रह किया करते थे। इसी सत्याग्रह के कारण अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा। इसी क्रम मे उत्तर प्रदेश का बुनकर पावरलूम पर बिजली के फ्लैट-रेट को वापस कराने हेतु दिनांक-01-09-2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया था। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव श्री नवनीत सहगल जी द्वारा बुनकरों संग दिनांक-03-09-2020 को एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक तीन राउंड चली जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 31 जुलाई 2020 तक बुनकरों का बिल पुराने फ्लैट-रेट से ही जमा किया जायेगा तथा 15 दिन के अंदर नयी योजना जो कि पहले से भी अच्छी योजना बुनकरों के लिए होगी प्रस्तावित कि जायेगी। बुनकर अपनी आंख लगाये बेसब्री से इंतेजार करत...

*कपसेठी थाना क्षेत्र के सरावां गांव में युवक ने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारी,मौत* 

चित्र
जमील अख्तर संवादाता वाराणसी *कपसेठी थाना क्षेत्र के सरावां गांव में युवक ने लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारी,मौत*   वाराणसी/कपसेठी थाना क्षेत्र सरावां गांव के अजय जायसवाल उर्फ गोलू ने देर रात खुद के लाइसेंस हथियार से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।   मौके पर थानाध्यक्ष कपसेठी पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर जांच कर रही हैं।   आस पास के कुछ लोगों से पुछताछ में बताया गया कि किसी लड़की से प्रेम प्रपंच का मामला चल रहा था।    मरने से पहले सुशाइड नोट लिखकर आत्महत्या किया । कपसेठी पुलिस मामलें की जांच में जुटी

*कैन्ट थाना प्रभारी राकेश सिंह न्यायालय सुरक्षा चौकी प्रभारी तरुण कश्यप मय फोर्स पैदल गश्त कर कचहरी चौराहे

चित्र
जमील अख्तर संवाददाता वाराणसी *कैन्ट थाना प्रभारी राकेश सिंह न्यायालय सुरक्षा चौकी प्रभारी तरुण कश्यप मय फोर्स पैदल गश्त कर कचहरी चौराहे के समीप स्थित मीट की दुकानों के पास खड़ी बेतरतीब गाड़ियों के लिये दुकानदारों को चेताया नही मानने पर दी कार्यवाही की चेतावनी।पैदल गश्त के माध्यम से कचहरी गोलघर चौराहे से पक्की बाजार तक सभी दुकानों पर वाहनों को बेतरतीब खड़ी होने पर सख्त चेतावनी के साथ यातायात बाधित होने पर कार्यवाही की सभी को दी चेतावनी।*👇🏼👇🏼

SDM त्रिभुवन कुमार ने भू-माफियाओं से छुड़ाया 11 एकड़ जमीन ॥

चित्र
  सिद्धार्थनगर : जनपद के तहसील डुमरियागंज के नगर पंचायत डुमरियागंज अंतर्गत राजस्व ग्राम डुमरियागंज मे डुमरियागंज बस्ती राज्य मार्ग पर स्थित ताल जो नगर पंचायत डुमरियागंज का एकमात्र जल संरक्षण एवं जल निकासी का स्रोत है ।यह ताल लगभग 11 एकड़ अर्थात 4.513 हेक्टेयर का मूल बंदोबस्त के अनुसार था, जिसे चकबंदी प्रक्रिया के दौरान सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी कर भू माफियाओं द्वारा क्रय विक्रय किया गया। ताल के संपूर्ण रकबे पर अपना नाम चढ़वा लिया गया और राजस्व ग्राम डुमरियागंज के अभिलेखों को भी जीर्ण शीर्ण कर दिया गया। इस ताल की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर हमेशा शिकायतें प्राप्त होती थी। शांति व्यवस्था भंग होने का भी प्रबल खतरा रहता था। इस ताल की भूमि पर खरीद-फरोख्त करने में भू माफिया सक्रिय थे ।चूकि ताल की भूमि आरक्षित श्रेणी की भूमि है। इस पर किसी भी व्यक्ति को कोई भूमिधरी अधिकार नहीं प्राप्त हो सकता है। अतः उप जिलाधिकारी डुमरियागंज न्यायालय द्वारा फर्जी विभिन्न खातेदारों का नाम निरस्त कर संपूर्ण भूमि ताल के नाम दर्ज कर दी गई। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देशित किया गया है कि ताल का सुंदरी...

विद्यार्थी परिषद लखीमपुर में मदन लाल ढींगरा जी की जन्म जयंती मनाई

चित्र
शुभम पटेल ब्यूरो चीफ सीतापुर   अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखीमपुर नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी सेनानी मदनलाल ढींगरा जी की जन्म जयंती पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन किया गया, जिसमें विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अमन गुप्ता जी ने बताया कि मदनलाल ढींगरा जी का कितना सहयोग रहा है देश के क्रांतिकारियों में से इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री अजय प्रताप शुक्ला नगर मंत्री अमन गुप्ता आंदोलन प्रमुख मोहित अवस्थी धैर्य धवन व अमित रावत अजय पांडे जी उपस्थित रहे।

*फरियाद लेकर कोतवाली पहुंचे पीड़ितों को पुलिस ने पीटा*

चित्र
पीड़ित अनशन पर एसपी कार्यालय पहुंचे यह सनसनी खेज घटना नगर के चौधराना मोहल्ला अम्बेडकर कालोनी की है     जायस,अमेठी। जायस पुलिस सवालों के घेरे में उस समय आई जब एक पीडित ने बहन की पिटाई ससुराली जनों द्वारा किये जाने की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे फरियादी की ही पुलिस ने पिटाई कर दी। आरोप है कि पुलिस फरियाद सुनने की बजाय उल्टा पीड़ित की ही पिटाई कर दी और रात सुलह भी करवा दिया।     बीती रात करीब 8 बजे नगर के मोहल्ला चौधराना स्थित अम्बेडकर कालोनी में अर्जुन पुत्र रामचंद्र के बहन के ससुराली जन पहुंचे और मोटर साइकिल व सोने की चैन की मांग को लेकर मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित जब रात 8 बजे कोतवाली अपनी फरियाद लेकर पहुंचा तो पुलिस ने इंसाफ की बजाय पीड़ितों की ही पिटाई शुरू कर दी। यही नहीं पुलिस ने कोतवाली में ही दोनों पक्षों के बीच में सुलह समझौता भी करा दिया। लेकिन रात 11 बजे विपक्ष टेम्पों से आधा दर्जन से अधिक लोग आकर पुनः पिटाई कर दी। पुलिस की इस कार्यशैली से नाराज पीड़ित परिजन परिवार के संग सुबह 5 बजे से ही एसपी कार्यालय पर अनशन पर बैठ गए। उधर मामला संज्ञान में आते ही एसपी अमेठी दिनेश...

अधिवक्ता शशिकांत राय "चुन्ना" के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मनाया गया 70वां जन्मदिन* 

चित्र
जमील अख्तर संवाददाता वाराणसी *   ⚡वाराणसी। भोज़ुबीर स्थित भारत के प्रधान सेवक व वाराणसी के सांसद नरेंद्र भाई मोदी का 70वां जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय व वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत राय ऊर्फ "चुन्ना राय" ने नगर निगम के सफाई कर्मियों को अंगवस्त्र एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। साथ ही साथ प्रधानमंत्री की लंबी आयु एवं सदैव स्वस्थ रहने की कामनाएँ की। द्वितीय कार्यक्रम में रोहनिया विधानसभा के भदवर (देलहना) में अधिवक्ता शशिकान्त राय (चुन्ना राय) के सानिध्य में SBIT काॅलेज में जन्मदिन के अवसर पर गरीबों व जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया। कार्यक्रम में SBIT काॅलेज के प्रबंधक अनिल सिंह, जगतम्बा वस्त्रालय के निदेशक बाबा सिंह, महामंत्री बनारस बार अरुण कुमार सिंह झप्पू, वरिष्ठ अधिवक्ता नटराज सिंह, विपिन शर्मा, शैलेन्द्र प्रताप सिंह (सरदार), आशुतोष कुमार सिंह (सोनू) भदवर गांव के अवधनारायन सिंह, महेश सिंह, मोंटी सिंह, अनूप सिंह सहित सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहें।

चौकाघाट दोहरे हत्याकांड के आरोपी विवेक सिंह 'कट्टा' की वाराणसी कचहरी में पेशी* 

चित्र
जमील अख्तर संवादाता वाराणसी *चौकाघाट दोहरे हत्याकांड के आरोपी विवेक सिंह 'कट्टा' की वाराणसी कचहरी में पेशी*    ⚡वाराणसी। चौकाघाट डबल मर्डर केस में जौनपुर जिला कारागार से वारंट बी पर तलब करके आरोपी विवेक सिंह 'कट्टा' को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेंद्र प्रताप यादव की अदालत में पेश किया गया। पेशी के दौरान भाजपा नेता महेश जायसवाल से जमीन की पंचायत के नाम पर दो लाख की रंगदारी के कैंट थाने के मामले में भी न्यायिक रिमांड बनवाया गया। अदालत ने दोनों मामले में 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा बनाते हुए जिला कारागार भेज दिया गया।     *अधिवक्ताओं ने कहा पुलिस ने विवेक को झूठे मुकदमे में फंसा दिया है*  ⚡पेशी के दौरान आरोपी के वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव व विनीत सिंह ने सीआरपीसी की धारा 164- (3) के तहत आवेदन देकर कहा कि चौकाघाट डबल मर्डर केस में आरोपी विवेक सिंह 'कट्टा' को इस घटना के बाबत कोई जानकारी नही है और आरोपी विवेचक को कोई बयान नही देना चाहता है और न ही मुकदमे से सम्बंधित बरामदगी करवा सकता है। पुलिस ने उसे झूठे मुकदमे में फंसा दिया है। अदालत ने इस आवेदन को रिमांड के साथ...

*मंडुवाडीह स्टेशन का नाम हुआ बनारस*

  *वाराणसी के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम अब बनारस हो गया है रेलवे स्टेशन पर अंग्रेजी और हिंदी में अब बनारस नाम लिखा जाएगा ,नाम बदलने पर केंद्र सरकार ने अनापत्ति पत्र के आधार पर राज्यपाल ने अनुमति दे दी है बृहस्पतिवार को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके जानकारी दी की वही पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे बोर्ड के अधिकारिक पत्र का इंतजार किया जा रहा है 18 अगस्त को मंडुवाडीह का नाम बदलकर बनारस रखने का गृह मंत्रालय से आदेश जारी हो गया था राजपाल ने भी हरी झंडी दे दी है प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उनके संसदीय क्षेत्र काशी में मंडुवाडीह का नाम बनारस होने पर भाजपा सहित पुरे वाराणसी में जगह जगह खुशियां मनाई गई*   *Reporter. Jameel akhtar varanasi*🎙️📹

*प्रधानमंत्री जी जन्मदिन के अवसर पर मनाया गया स्वच्छता कार्यक्रम*

चित्र
विधानसभा महमूदाबाद के विकास खण्ड पहला मे प्रधानमंत्री दामोदर दास नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री जी के सपनों को साकार करने के लिए जन्मदिवस के अवसर पर मनाए जाने वाले सेवा सप्ताह पहला मण्डल के अन्तर्गत आज ग्राम सभा लौना व ग्राम सभा ईश्वरवारा बंगाली बाबा मंदिर पर स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सफाई की गयी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय जनता पार्टी के मण्डल महामंत्री मिथलेश वर्मा के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित श्रीमती आशा मौर्य जी पूर्व प्रत्याशी 151 विधानसभा महमूदाबाद मण्डल अध्यक्ष कमलेश तिवारी जी व विकास वर्मा भाजपा सेक्टर संयोजक व सीपी तिवारी, अरविंद मौर्य, विजय सिंह, संजय, रवि, बृजेश त्रिवेदी, राजेन्द्र मौर्य, एवं अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे

जमील अख्तर संवादाता वाराणसी *अधिवक्ता अभिषेक दूबे की दलील पर तौफीक आलम पर लगे गुंडा एक्ट निरस्त*

चित्र
⚡वाराणसी। अपर जिलाधिकारी (नगर ) गुलाब चंद्र ने भेलूपुर थाना निवासी तौफिक आलम पर लगे गुंडा एक्ट को निरस्त कर दिया। अभियुक्त की तरफ से विद्वान अधिवक्ता अभिषेक कुमार दूबे व उनके सहयोगी विनीत सेठ ने दलील दी।    ⚡विपक्षी के विद्वान अधिवक्ता एवं विद्वान अभियोजन अधिकारी वाराणसी के तर्कों को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा पत्रावली का भली-भांति अवलोकन किया गया। विपक्षी के विद्वान अधिवक्ता द्वारा कहा गया कि विपक्षी को केवल एक मुकदमें के आधार पर गुंडा एक्ट के अंतर्गत नोटिस प्रेषित कर दी गई, जबकि माननीय उच्च न्यायालय की रुलिंग में स्पष्ट उल्लेख है कि केवल एक दो मुकदमे के आधार पर किसी को गुंडा घोषित नहीं किया जा सकता है। अंत में न्यायालय द्वारा जारी उक्त नोटिस को निरस्त किए जाने का अनुरोध किया।   ⚡न्यायालय द्वारा पत्रावली पर उपलब्ध समस्त अभिलेखों सम सम्पक अवलोकन किया गया। विपक्षी के विरुद्ध मुकदमा संख्या 483 / 18 धारा - 363 /366 भा०द०वि० व 3 /(1) द व एससी/ एसटी एक्ट व बीट सूचना रपट संख्या - 54 दिनांक 8 नवंबर 2018 को पंजीकृत है। अभियोजन द्वारा विपक्षी के विरुद्ध उक्त अपराध के अतिरिक्त कोई और...

वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि ॥

चित्र
  सिद्धार्थनगर: इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन डुमरियागंज कार्यालय पर शुक्रवार को पत्रकारों द्वारा शोक सभा आयोजित कर बस्ती जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक अनिल श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी गई। और दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता हाशिम रिजवी ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अनिल श्रीवास्तव बड़े ही मिलनसार और नेक इंसान थे और वे हमेशा पत्रकार साथियों के मान सम्मान और उनकी रक्षा के लिए तत्पर रहते थे साथ ही वे सभी पत्रकारों से बड़े ही अच्छे ढंग से पेश आते थेl उनके निधन से पत्रकारों में गहरा शोक है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। शोक सभा में मंडल मीडिया प्रभारी विजय यादव , जिला अध्यक्ष के पी सिंह , संरक्षक मेहंदी रिजवी , डॉ विक्रांत श्रीवास्तव , तहसील अध्यक्ष राजेश यादव. महामंत्री पुरुषोत्तम दुबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजयपाल चतुर्वेदी , भूपेंद्र सिंह , शैलेंद्र दुबे , संदीप दुबे जी, कुलदीप दुबे , वसीम अकरम , देव आनंद पाठक ,अशोक गुप्ता, देवी प्रसाद कनौजिया , अजीम रिजवी ,आफताब रिज्वी , ओम प्रकाश मिश्रा ,मो इ...

अधिवक्ता अभिषेक दूबे की दलील पर तौफीक आलम पर लगे गुंडा एक्ट निरस्त*

जमील अख्तर संवादाता वाराणसी *अधिवक्ता अभिषेक दूबे की दलील पर तौफीक आलम पर लगे गुंडा एक्ट निरस्त*   ⚡वाराणसी। अपर जिलाधिकारी (नगर ) गुलाब चंद्र ने भेलूपुर थाना निवासी तौफिक आलम पर लगे गुंडा एक्ट को निरस्त कर दिया। अभियुक्त की तरफ से विद्वान अधिवक्ता अभिषेक कुमार दूबे व उनके सहयोगी विनीत सेठ ने दलील दी।    ⚡विपक्षी के विद्वान अधिवक्ता एवं विद्वान अभियोजन अधिकारी वाराणसी के तर्कों को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा पत्रावली का भली-भांति अवलोकन किया गया। विपक्षी के विद्वान अधिवक्ता द्वारा कहा गया कि विपक्षी को केवल एक मुकदमें के आधार पर गुंडा एक्ट के अंतर्गत नोटिस प्रेषित कर दी गई, जबकि माननीय उच्च न्यायालय की रुलिंग में स्पष्ट उल्लेख है कि केवल एक दो मुकदमे के आधार पर किसी को गुंडा घोषित नहीं किया जा सकता है। अंत में न्यायालय द्वारा जारी उक्त नोटिस को निरस्त किए जाने का अनुरोध किया।   ⚡न्यायालय द्वारा पत्रावली पर उपलब्ध समस्त अभिलेखों सम सम्पक अवलोकन किया गया। विपक्षी के विरुद्ध मुकदमा संख्या 483 / 18 धारा - 363 /366 भा०द०वि० व 3 /(1) द व एससी/ एसटी एक्ट व बीट सूचना रपट संख्या...

डुमरियागंज विधायक की मौजूदगी में किसानों में कुल 57510रू के चेक वितरण किये गये ॥

चित्र
  सिद्धार्थनगर : जनपद के डुमरियागंज क्षेत्र में 2019 का गेंहू की फसल आग से जल गयी थी वह आज सहियापुर मंडी में संजय मिश्र कार्यालय प्रभारी-विधायक डुमरियागंज एवं जिला महामंत्री संगठन हिन्दू युवा जनपद सिद्धार्थनगर और साथ में सहियापुर मंडी सचिव अमित गुप्ता के द्वारा चेक वितरण किया गया है। कुल चेक 57510 रुपया का वितरण किया गया ग्राम पंचायत इटवा वक्शी में 11लोगों को फसल जलने पर चेक वितरण किया गया है।    रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर

जालसाज गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता ॥

चित्र
  सिद्धार्थनगर: जनपद के पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष तिवारी के दिशानिर्देश पर एस ओ जी टीम व शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष राम आशीष यादव ने अपने टीम को लेकर जालसाजी करने वाले 03 शातिर अभियुक्त को किये गिरफ्तार। और 700000 रू नगद, व 01 टाटा कार व 01 मोटरसाइकिल बरामद भी किया। सभी अभियुक्त थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ के बाताये जा रहे है। आपको बता दें पुलिस टीम की इस कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर राम अभिलाष तिवारी ने गिरफ्तार करनेवाले पुलिस टीम को नगद बीस हजार इनाम दिये और अभियुक्तो के भेजा गया जेल उक्त बातो की जानकारी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर राम अभिलाष तिवारी ने मीडिया से प्रेसवार्ता के दौरान बताये कि ये शातिर अपराधी है   रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर

India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

अपराध के बढ़ते ग्राफ़ को कम करने के लिए मोहल्ले और गलियों में लगाए सीसीटीवी कैमरे