युवा सपा नेता -अंकित प्रजापति कैंट विधानसभा सचिव, समाजवादी पार्टी, उ. प्र युवाओं में ऊर्जा का भंडार होता है उनके अंदर इच्छाशक्ति होती है।
युवा सपा नेता -अंकित प्रजापति
कैंट विधानसभा सचिव, समाजवादी पार्टी, उ. प्र
युवाओं में ऊर्जा का भंडार होता है उनके अंदर इच्छाशक्ति होती है। युवाओं को राजनीति में भी भाग्य आजमाना चाहिए। युवाओं में उतनी क्षमता होती है कि वह दूषित राजनीति को शुद्ध कर सके। देश की तरक्की के लिए युवाओं का सकारात्म ढंग से कार्य करना जरूरी है। विश्व में सबसे अधिक युवाओं की संख्या भारत में है। युवाओं को भ्रष्टाचार, नशाखोरी व सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई लडऩी चाहिए। राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है। युवाओं को भी आगे बढ़ कर राजनीति में आते हुए देश व समाज के विकास में कार्य करना चाहिए।
समाज आज राजनीति को अछूत जैसी नजर से देखता है। आज अपने घर में बच्चों को लोग पढ़ाते हैं और उन्हें डॉक्टर, इंजीनियर और प्रशासनिक अधिकारी बनाने की बात करते हैं। कोई भी अभिभावक या परिवार अपने बच्चे को यह नहीं कहता की मेहनत से पढ़ो तुम्हें राजनीति करना है। समाज को यह धारणा बदलनी होगी। भारत आज युवा शक्ति के मामले में दुनिया में सबसे अधिक समृद्ध है। यह स्थिति भारत को विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण दिशा दे सकती है। यह सपना तभी पूरा होगा, जब देश, समाज, राजनीतिक दल युवाओं को प्राथमिकता देंगे।