विद्युत करंट लगने से संविदा कर्मी लाइनमैन झुलसा
मसूरी। ग्राम पटियाला स्थित विद्युत पोल पर कार्यरत कर्मचारी को अचानक विद्युत करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। संविदा कर्मी का पेट सहित शरीर के कई हिस्से झुलस गए।
विद्युत संविदा कर्मी साबिर अली लाइनमैन के रूप में कुश्लिया बिजली घर पर विगत कई वर्षों से तैनात है। दोपहर में साबिर अली बिजली घर पर तैनात एसएसओ जगदीश से सिटडाउन लेकर ग्राम मटियाला स्थित विद्युत पोल पर कार्य करने चढ़ गया। परंतु कुछ देर बाद ही एसएसओ ने गलती से लाइन चालू कर दी। लाइन चालू होते ही साबिर अली को तेज करंट लगा। करंट लगने के बाद साबिर अली पोल पर ही टांगा रह गया। ग्रामीणों की मदद से उसको नीचे उतार कर मैक्सवेल हॉस्पिटल में पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे गंभीर अवस्था में भर्ती कर लिया है।