*तिकुनिया के सहेनखेड़ा में विजिलेंस टीम का छापा,जानिए क्या पूरा मामला*
तिकुनिया के सहन खेड़ा का मामला नौ लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी में 138 बी और 135 के तहत कराया गया मुकदमा दर के ग्राम सहेनखेड़ा में लाइनमैन की सूचना पर बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने छापा मारकर नौ लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा और उनके विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। विजिलेंस टीम की छापामार कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया।
तिकुनिया बिजली उपकेंद्र के जेई विकास सिंह ने बताया कि तिकुनिया के ग्राम सहेनखेड़ा में पांच बड़े बकायेदारों बडकन खान, नफीस शाह, कमाल खान, बरकत अली, अली रजा के कनेक्शन कटवाए गए थे। विजिलेंस टीम की छापामार कार्रवाई के दौरान उनके कनेक्शन जुड़े पाए गए। जिनके के विरूद्ध 138 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसी प्रकार तीन अख्तर अली, रेहान खान, मोहम्मद सफी मीटर लगा होने के बावजूद डायरेक्ट कनेक्शन से बिजली चोरी का कर रहे थे। जिनके विरुद्ध 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। एक को कटिया डालकर चोरी करते पकड़ा गया है। उसके विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। कनेक्शन कटने के बावजूद करेक्शन जुड़ा पाया गया और बिजली मीटर लगा होने के बाद डायरेक्ट कनेक्शन जोड़ बिजली का प्रयोग कर रहे लोगों के कनेक्शन किसने जोड़े इसकी भी जांच कराने की बात जेई ने कही। इस अवसर पर विजिलेंस टीम के प्रभारी अजय कुमार , हेड कांस्टेबल राकेश कुमार ,कांस्टेबल नरेश कुमार, उपखंड अधिकारी विकास यादव, अवर अभियंता विकास सिंह, अवर अभियंता प्रवर्तन दल अर्जुन सिंह, लाइनमैन लक्ष्मण सिंह हिम्मत सिंह,ज्ञानी लाल ,वीरेंद्र वर्मा ,राकेस कुमार एवं टीम के अन्य सदस्यों के साथ चेकिंग की गई।