सीआरपीएफ कमांडेड द्वारा गरीब दिव्यांग जनों को बांटे गए ट्राई साइकिल।
सीआरपीएफ 95 बटालियन पहड़िया मंडी में दिबयांग सशक्तिकरण बिभाग द्वारा दिबयांग जनों को वितरण किया गया सहायक उपकरण ।
कोरोना महामारी में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पहाड़िया मंडी स्थित 95 बटालियन सीआरपीएफ के द्वारा आज दिव्यांग जनों में ट्राई साइकिल, कान की मशीन ,बैसाखी वितरण किया गया।यह कार्यक्रम जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश मिश्रा और उत्तम ओझा के नेतृत्व में सीआरपीएफ के कमांडेंट नेपाल के द्वारा दिव्यांग जनों को उनसे संबंधित उपकरण देकर पूर्ण किया गया। ट्राई साइकिल कान की मशीन व बैसाखी पाकर दिव्यांग जनों के चेहरे खिल उठे।