*सामाजिक कार्यकर्ता आलोक चन्द्र ने सड़क पर अचेतावस्था में घायल पड़े युवक को अपनी गाड़ी से भेजवाया सी एच सी **

आजाद नगर,रुदौली। रुदौली विधायक के पुत्र सामाजिक कार्यकर्ता आलोक चन्द्र यादव ने बिगिनिया नहर पुल से पकड़िया गांव पुल की ओर बढ़ने पर नहर पक्की पटरी एक युवक अचेतावस्था में घायल पड़ा था। जिसके करीब पहुंचने पर उन्होंने अपनी स्कार्पियो गाड़ी रोक नीचे उतर कर उसे जाकर देखा तो उसके सिर से खून बह रहा था । 112 व 108 डायल किया गया परन्तु सम्पर्क स्थापित नही हो सका । आलोक चन्द्र की सुरक्षा में तैनात अभिषेक यादव ने युवक के गमछे से उसके सिर पर बांधा। आलोक चन्द्र ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए बिना देर किए तुरंत ही अपनी गाड़ी से सी एच सी रुदौली भेजवाया। सी एच सी में पहुंचते ही चिकित्सकों ने तुरन्त ही उपचार शुरू किया और थोड़ी देर बाद उसे होश आयी ।तब उसने अपना नाम बनवारी लाल रावत और दुल्ला पुर गांव का निवासी बताया।जिसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने मवई चौराहा स्थित निजी अस्पताल ले गए।


  युवक बनवारी लाल रावत अपनी ससुराल बकौली गया था। जिसकी जानकारी उसके साले रंगी लाल ने दी।वह ससुराल से अपने गांव दुल्लापुर लौटकर आ रहा था कि ससुराल में मिले चावल की बोरी अपनी बाइक पर बांध रखी थी।नहर पटरी के किनारे खेत में काम कर रही प्रत्यक्षदर्शी महिलाओं के अनुसार घटना स्थल के पास वह रुकने का प्रयास किया था परन्तु बोरी अचानक एक तरफ़ को लटक गई जिससे वह अनियंत्रित होकर बाइक समेत नीचे गिर गया था ।पक्की सड़क के किनारे गिरने से उसके सिर में गम्भीर चोट लगने से काफी मात्रा में खून बह गया था और ख़ून का बहना जारी रहा । उसकी गम्भीर स्थित को देखते हुए तुरंत ही बिना देर किए सामाजिक कार्यकर्ता आलोक चन्द्र यादव ने अपनी गाड़ी से उसे सी एच सी रुदौली भेजवाया। सी एच सी रुदौली में प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे रेफर कर दिया गया। परिजनों ने मवई चौराहा स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स