रिश्तेदारी घूमने आये युवक को गंगा नहना पडा़ महगां डूबने से युवक की मौत
कौशाम्बी | घटना कोखराज थाना क्षेत्र के खोजवापुर गाँव के पास गंगा नदी में डूबने से शरदा प्रसाद पुत्र भूरे लाल निवासी देवीगंज कडा का है बताया जा रहा है युवक रिश्तेदारीं घुमने आया था
और गंगा नहाने गया और बहती गंगा में समा गया युवक के डूबते ही गंगा किनारे हडकंप मच गया युवक की डूबने की सूचना पर पहुचीं कोखराज पुलिस ने शव को खोजने की कोशिश कराई मगर शव नहीं मिला
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा/कौशाम्बी