*प्रभावितों की हर संभव मदद के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहे : कमिश्नर*
लखीमपुर खीरी 29 अगस्त 2020। शनिवार को जिले के नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम ने डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह के साथ तहसील सदर के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने के लिए मिलपुरवा पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने बाढ़ एवं कटान प्रभावितों से मुलाकात कर समस्याएं जानी। उन्हें प्रदान की जाने वाली सरकारी मदद के बारे में भी पूछताछ कर उन्हें हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान डीएम ने बताया कि इन क्षेत्रों में जो भी फसल की क्षति हुई है उनका राजस्व विभाग द्वारा सर्वे किया जा रहा है।
इस दौरान सीडीओ अरविंद सिंह,अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड शारदा नगर डीसी वर्मा, सहायक अभियंता सिंचाई खंड शारदा बैराज दीपक कुमार सहित राजस्व एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।