लखनऊ से असद महमूद की रिपोर्ट *परिवारिक कलहा में अपनी जीवन लीला की समाप्त* लखनऊ
रहमत नगर दुबग्गा में रहने वाले मूलचंद कश्यप 40 वर्ष की लाश आज सुबह लगभग 7:00 बजे भूहर रेलवे क्रॉसिंग पर मिली जिसका सर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था घरेलू कलह के कारण मूलचंद ने आत्महत्या कर लिया पास में रहने वाले मोहम्मद अज़फ़र महमूद ने बताया की मूलचंद अक्सर मानसिक तनाव में रहते थे।और बराबर घर से झगड़ा हुआ करता था।कल रात में परिवार वालो से काफी झगड़ा हुआ और आज सुबह यह हादसा हो गया।मूलचंद के पड़ोसी अजहर,अशर,ऐमन,अंज़र,अरशान,कमलेश,प्रकाश मुशीर ने बताया मूलचंद बहुत ही अच्छे व्यवहार के थे।कॉलोनी में सभी के साथ उनका व्यवहार बहुत अच्छा था।