जर्जर मकान गिरने से एक की मौत, तीन लोग घायल*- बीती रात की घटना
रोहनिया - रोहनिया थाना क्षेत्र के मिसिरपुर गांव में शनिवार को बीती रात में जर्जर मकान धसने से एक की मौत तथा तीन लोग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार मुन्ना लाल गुप्ता मिसिरपुर गांव के रहने वाले थे । बीती रात में फेरी का काम कर जब घर वापस लौटे तो किसी कार्य के लिए घर मे चले गए उसी समय अचानक दो कमरे का मकान जर्जर अचानक गिर गई । उसमे दबकर मुन्ना लाल गुप्ता 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी । पहले से दूसरे कमरे में पत्नी राजकुमारी गुप्ता 51 वर्ष मौजूद रही वह भी घायल हो गयी । वही दूसरी ओर असाडू यादव 60 वर्ष मकान के समीप भैस दुह रहे थे वह भी दबकर घायल हो गए । इसके साथ में रविन्द्र 23 वर्ष पड़ोसी भी घायल हो गया।आनन फानन में पड़ोस के लोगो ने सभी लोगो को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने मुन्ना लाल गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। साथ ही तीन लोगों का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। मृतक की पत्नी राजकुमारी ने बताया कि मेरे दो पुत्र अजय,विजय एक पुत्री है।तभी इस घटना के विषय मे रोहनिया पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर हल्का चौकी प्रभारी सतेंद्र कुमार सिंह पँहुचे तो घटना की जानकारी ली । पुलिस के पहुँचने के पहले ही परिवार के लोगो ने मृतक का दाहसंस्कार कर दिया था। हालांकि पुलिस इस घटना को लेकर जांच पड़ताल में जुटी है। रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि मकान काफी जर्जर हो चुका था ।मकान गारे मिट्टी से ईंट की जुड़ाई थी ।