*जनपद शाहजहांपुुुर में कोविड पॉजिटिव महिला की इलाज के दौरान माैत*
कोरोना पॉजिटिव महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनकी कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार अंत्येष्टि करा दी।
शाहजहांपुर, कोरोना पॉजिटिव महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनकी कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार अंत्येष्टि करा दी। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 45 पहुंच गई है। मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के अलियापुर गांव निवासी महिला को कई दिनों से बुखार आने के साथ ही सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। जिस वजह से परिजन उन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में उनकी कोरोना की जांच कराई गई तो वह पॉजिटिव निकली। जिसके बाद उन्हें एलटू सेंटर में शिफ्ट कर दिया था। रविवार को उनकी वेंटीलेटर पर मौत हो गई।