*जनपद शाहजहांपुर शाहजहांपुर की कोरोना पॉजिटिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत*


कोरोना पॉजिटिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नोएडा ले जाते समय मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे। 


 


कोरोना पॉजिटिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नोएडा ले जाते समय मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जब इसकी जानकारी हुई तो कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार अंत्येष्टि कराई गई।


 


चौक कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कई दिनों से पेट में दर्द होने की वजह से परेशान थी। कई अस्पतालों में परिजनों ने उनका इलाज भी कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आज परिजन बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनकी पहले कोरोना की जांच कराई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कुछ देर बाद ही तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई।


 


जिस वजह से परिजन उन्हें नोएडा के एक अस्पताल लेकर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर सीधे आवास विकास स्थित अपने घर पहुंचे। कुछ देर बाद मामले की जानकारी अधिकारियों को हुई तो खलबली मच गई। दरअसल तबीयत खराब होने की वजह से कई लोग उनके संपर्क में आ चुके थे।


 


कोरोना संक्रमित महिला की मौत होने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर गई थी। जहां मकान को सैनिटाइज कराने के साथ ही परिजनों को भी क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है। संपर्क में आने वाले सभी लोग अपनी-अपनी जांच करा ले।


 


डॉ. एसपी गौतम, सीएमओ


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स