*जनपद शाहजहांपुर शाहजहांपुर की कोरोना पॉजिटिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत*
कोरोना पॉजिटिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नोएडा ले जाते समय मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे।
कोरोना पॉजिटिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नोएडा ले जाते समय मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जब इसकी जानकारी हुई तो कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार अंत्येष्टि कराई गई।
चौक कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कई दिनों से पेट में दर्द होने की वजह से परेशान थी। कई अस्पतालों में परिजनों ने उनका इलाज भी कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आज परिजन बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनकी पहले कोरोना की जांच कराई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कुछ देर बाद ही तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई।
जिस वजह से परिजन उन्हें नोएडा के एक अस्पताल लेकर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर सीधे आवास विकास स्थित अपने घर पहुंचे। कुछ देर बाद मामले की जानकारी अधिकारियों को हुई तो खलबली मच गई। दरअसल तबीयत खराब होने की वजह से कई लोग उनके संपर्क में आ चुके थे।
कोरोना संक्रमित महिला की मौत होने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर गई थी। जहां मकान को सैनिटाइज कराने के साथ ही परिजनों को भी क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है। संपर्क में आने वाले सभी लोग अपनी-अपनी जांच करा ले।
डॉ. एसपी गौतम, सीएमओ