*जनपद शाहजहांपुर नेशनल हाईवे राजमार्ग पर भरने लगे जानलेवा गड्ढे पत्थर मिट्टी डालकर मरम्मत करना शुरू हो गयाl*

 


दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर हादसे में किशोरी की मौत के बाद प्रशासन की नींद टूटी। कार्यदायी संस्था ने गड्ढे भरवाने का काम शुरू किया जिस कारण पूरे दिन जाम की स्थिति रही।


 


शाहजहांपुर, दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर हादसे में किशोरी की मौत के बाद प्रशासन की नींद टूटी। कार्यदायी संस्था ने गड्ढे भरवाने का काम शुरू किया, जिस कारण पूरे दिन जाम की स्थिति रही।


 


हाईवे का अधूरा निर्माण हादसों का कारण बन रहा है। हुलासनगरा गांव के सामने सड़क की स्थिति ज्यादा खराब है। बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सराय निवासी विशनू की बाइक का पहिया गड्ढे में जाने से वह व उसकी बहन रेखा सड़क पर गिए गए थे।


 


पीछे से आ रही डीसीएम ने बाइक को टक्कर मारते हुए रेखा को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। हुलासनगरा क्रासिंग पर ओवरब्रिज की सर्विस रोड बना रही कार्यदायी संस्था आरसीएल के इंजीनियर विजय कुमार हाईवे के गड्ढों को भरवाने का काम शुरू किया। इस कारण दिन में कई बार ट्रैफिक को कुछ-कुछ देर रोकना पड़ा, जिस कारण जाम की स्थिति बनी रही।


 


विजय कुमार ने बताया कि गड्ढों को प्राथमिकता पर भरवाने के साथ ही निर्माण कार्य तेजी से शुरू किया जाएगा। पुलिस ने डीसीएम चालक रामपुर के कैमरी थाना के पजेरा गांव निवासी खड़ग सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह ने बताया कि उसका चालान कर दिया गया है।


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स