*जनपद शाहजहांपुर में युवक की मौत, परिजन बोले खिलाया जहरीला पदार्थ*
पीलीभीत में एक युवक की अचानक मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोसियों पर जबरन जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है।
बरेली, पीलीभीत में एक युवक की अचानक मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोसियों पर जबरन जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
क्षेत्र के गांव चुरहा निवासी मोहित की परिजनों को बिना कुछ बताए घर से निकला था। कुछ देर बाद वह लड़खड़ाते हुए ग्रामीणों को दिखा जिसके बाद परिजनों को जानकारी दी गई। तबीयत बिगड़ती देख परिजन मोहित को लेकर बरेली जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
इसके बाद शव घर लेकर चले आए। पिता रामनरेश ने पड़ोसियों पर जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि पड़ोसी बेटे से किसी बात को लेकर रंजिश मान रहे थे। वहीं ग्रामीण इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे है। प्रभारी निरीक्षक सुनील अहलावत ने बताया कि परिजनों ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।