*जनपद शाहजहांपुर में हैंडपंप से पानी निकालते समय करंट लगने से युवक की मौत*


 शाहजहांपुर में हैंडपंप पर पानी निकालते समय युवक के करंट लगने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। 


 


शाहजहांपुर, में हैंडपंप पर पानी निकालते समय युवक के करंट लगने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


 


जलालाबाद थाना क्षेत्र के सहजना गांव निवासी जयचंद्र उर्फ चंदू पारिवारिक स्थिति ठीक न होने की वजह से परिवार समेत कस्बे के हरदयाल मुहल्ले में किराये के मकान में रहने आ गए थे। यहां मजदूरी कर जैसे-तैसे परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। परिवार के साथ खाना खा रहे थे। बेटा रमनपाल हैंडपंप पर पानी लेने गया तो उसके करंट लग गया। बेटे ने जब जयचंद्र को करंट लगने की बात बताई तो उन्होंने उसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद वह स्वयं ही पानी लेने पहुंच गए।


 


जैसे ही हैंडपंप चलाया तो उनके करंट लग गया। परिजनों ने घर की सप्लाई को बंद कर उन्हें बमुश्किल छुड़ाया। इसके बाद एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने इलाज करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जयचंद्र के छह बच्चे है जिनके ऊपर से पिता का साया उठ गया। पत्नी सुआ देवी का रो रो का बुरा हाल है।


 


परिजन बता रहे है कि इससे पहले भी मकान में करंट आ चुका है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जो तहरीर देंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


 


धीरेंद्र सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद


India covid cases graph

Popular News

शिक्षकों के ख़िलाफ़ जांच नहीं कर सकेंगे महानिदेशक

तरबियती कैंप में हाजियों को दिए टिप्स: हज करने का तरीक़ा और ज़रूरी सामान के साथ ही मसाइल से भी कराया रूबरू

आठवीं पास भी बन सकेंगे अग्निवीर

दिन में छह बार देनी होगी बेसिक शिक्षकों को अपनी हाज़िरी, अपलोड करना होगा सेल्फी से सुबूत

ख़त्म होगा पांच साल का इंतज़ार, परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति का शासन को भेजा प्रस्ताव

समस्या और तनाव प्रबंधन के गुर सीखने के बाद अध्यापक बनाएंगे आत्मजागरूक और साहसी समाज

विशेष दिनों के प्रति जागरूक करते हुए छात्राओं को बांटे सैनिटरी पैड्स